बोलीविया में पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच हुए झड़प का वीडियो कश्मीर बता कर वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 1 सितम्बर 2022, 07h38
  • 4 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
Warning: graphic content

फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हज़ारों बार देखे जा चुके एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह कश्मीर में सेना पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारी को सेना के जवान द्वारा गोली मारते हुए दिखाता है. हालांकि यह दावा गलत है. यह वीडियो अगस्त 2022 की शुरुआत में बोलीविया में कोको की खेती करने वाले किसानों एक विरोध प्रदर्शन का है, जिसमें एक किसान डायनामाइट से घायल हो गया था.

लगभग 14 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप को फ़ेसबुक पर 18 अगस्त 2022 को शेयर किया गया है जिसमें एक प्रदर्शनकारी को पुलिस की तरफ़ कुछ फेंकते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह ज़मीन पर गिर जाता है. 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है; “जम्मू कश्मीर में एक पत्थरबाज ने फ़ौजी पर पत्थर मारा फ़ौजी ने पत्थर का जवाब कैसे दिया देखें…जय हिंद की सेना.”

वीडियो को अब तक 1500 से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

Image
गलत दावे से शेयर की जा रही फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 24 अगस्त 2022

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां; यूट्यूब पर यहां, यहां; और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है जहां इसे 30,000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है. 

हालांकि ये दावा गलत है.

बोलीविया में किसानों का आन्दोलन

वीडियो को इनविड की मदद से कीवर्ड्स के साथ रिवर्स-इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यही फ़ुटेज 8 अगस्त, 2022 को एक बोलिवियाई टीवी चैनल यूनिटेल द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट में शामिल है. 

स्पैनिश भाषा की हेडलाइन का अंग्रेज़ी अनुवाद इस प्रकार है: "यह वीडियो कोको किसान के ऊपर डायनामाइट फटने का है.”

रिपोर्ट के सब हेड में लिखा है: "एक प्रदर्शनकारी प्लासीडो के ऊपर डायनामाइट गिरा और विस्फ़ोट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वीडियो में अत्यधिक संवेदनशील चित्र हैं."

रिपोर्ट में आगे लिखा है: "ला पाज़ में समानांतर रूप से चल रहे कोको बाज़ार के खिलाफ़ किसानों से सोमवार को एक नई झड़प हुई, जहां पुलिस के साथ टकराव में डायनामाइट गिरने पर एक कोको किसान गंभीर रूप से घायल हो गया."

"प्रदर्शन के दौरान ही विला एल कारमेन की एक सड़क पर एक पड़ोसी ने अपने घर की खिड़की से वीडियो बनाया जब प्लासीडो ने पुलिस की तरफ़ कुछ फेंका और जैसे ही वो पीछे हटा तो डायनामाइट फट गया."

विला एल कारमेन बोलीविया की राजधानी ला पाज़ का एक इलाका है.

नीचे भ्रामक पोस्ट के वीडियो (बाएं) और यूनिटेल के असली वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है:

Image

किसानों के इस प्रदर्शन के बारे में अन्य बोलिवियाई समाचार रिपोर्टों में भी कवरेज की गई है, जैसे कि रेड बोलिविज़न टीवी चैनल, लॉस टिएम्पोस समाचार पत्र और नोटिसियास फ़ाइड्स समाचार एजेंसी आदि में. 

कोको प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सैकड़ों बोलिवियाई कोको किसान एक समानांतर बाज़ार को बंद करने के प्रयास में ला पाज़ में हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह अवैध है लेकिन सरकार द्वारा समर्थित है, AFP ने अगस्त 2022 में यहां और यहां रिपोर्ट की थी.

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पटाखे और कम तीव्रता वाले विस्फ़ोटक उपकरण भी फेंके जिन्हें डायनामाइट कैप कहा जाता है, जबकि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों (यहां और यहां) के अनुसार, घायल कोको किसान प्लासीडो कोटा ने अपना बायां हाथ खो दिया है और अभी भी ला पाज़ के विला फातिमा के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ANF की रिपोर्ट के अनुसार जिस विरोध प्रदर्शन में कोटा ने अपना हाथ खो दिया, वह राजधानी के विला एल कारमेन में हुआ, जहां कोको उत्पादकों ने 10 वीं स्ट्रीट (कैल 10) से 1 स्ट्रीट (कैल 1) तक मार्च किया था.

वीडियो में दिखाई देने वाली सड़क (बाएं) और विला एल कारमेन (दायें) में दूसरी स्ट्रीट (कैल 2) की गूगल स्ट्रीट व्यू की तस्वीरों से मेल खाती है.

Image
Screenshot from footage of the dynamite accident (left) and a Google Street View image of Calle 2 in Villa El Carmen (right)

आर्को आइरिस अस्पताल ने 19 अगस्त, 2022 को अपने अस्पताल से कोटा का एक वीडियो जारी किया था.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें