बाढ़ में डूब रहे बच्चे को बचाने का ये वीडियो असल में कहाँ से है?
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 5 सितम्बर 2022, 12h00
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ट्विटर पर 25 अगस्त को शेयर किये गये ट्वीट के कैप्शन में लिखा है; “यह बिल्कुल एक फ़िल्मी सीन की तरह है. यह बच्चा चंबल नदी में डूब रहा था. उसके पीछे मगरमच्छ थे. बचाव दल समय पर पहुंच गया और लड़के को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. सलाम! जय हिंद.”
वीडियो को लगभग 100,000 से अधिक बार देखा गया जिसमें एक लड़का पानी में डूबता नज़र आता है और बचाव के लिए काफ़ी संघर्ष करता हुआ दिख रहा है. तभी नाव में सवार कुछ लोग उसे बचाकर नाव पर बिठा लेते हैं.
इस वीडियो क्लिप को कई मीडिया रिपोर्ट्स और फ़ेसबुक और ट्विटर पोस्ट पर 'भयंकर बाढ़ का वीडियो' बताकर शेयर किया गया है. कई मीडिया आउटलेट्स ने अगस्त में इस फ़ुटेज को यहां, यहां और यहां, शेयर किया है जिसमें इसकी लोकेशन का कोई ज़िक्र नहीं है.
हालांकि, यह क्लिप 2021 में बांग्लादेश में बाढ़ के दौरान की है.
बांग्लादेश का वीडियो
गूगल पर कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 30 अगस्त, 2021 की एक फ़ेसबुक पोस्ट में इस वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला, जिसमें लिखा था कि ये वीडियो बांग्लादेश के चांदपुर ज़िले से बाढ़ में बचाए गए एक लड़के को दिखाता है.
फ़ेसबुक पोस्ट के बाँग्ला कैप्शन में लिखा है, "चांदपुर के मुहाना में एक चक्रवात की बाढ़ में फंसे एक बच्चे को निश्चित ही मौत से बचा लिया गया है."
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (ऊपर) और 2021 की एक फ़ेसबुक पोस्ट (नीचे) के वीडियो की तुलना का स्क्रीनशॉट नीचे देखें.
ढाका में AFP के एक पत्रकार ने कहा कि वीडियो में लोग बांग्लादेश की आधिकारिक भाषा बंगाली बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं.
एक आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "उसे उठाओ, उसे उठाओ", जबकि दूसरा कहता है: "देखो चांदपुर मुहाना कितना खतरनाक है.”
वीडियो फ़ुटेज को 27 अगस्त, 2021 से पहले भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसमें यह भी कहा गया था कि यह रेस्क्यू चांदपुर में हुआ था.
स्थानीय मीडिया ने यहां और यहां बाढ़ में फंसे लड़के के बचाव की सूचना दी. रिपोर्ट में कहीं भी मगरमच्छ का ज़िक्र नहीं किया गया है.