वायरल तस्वीर सपा नेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की नहीं है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 20 अक्टूबर 2022, 14h11
  • 2 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
फ़ेसबुक और ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया है कि इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव की चिता को मुखाग्नि देते दिखाई दे रहे हैं. मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को 82 वर्ष की आयु में निधन में हो गया था. हालांकि वायरल तस्वीर भ्रामक है: इसमें पत्रकार आशीष मिश्रा अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. उन्होंने AFP से इसकी पुष्टि की और बताया कि उन्होंने ये तस्वीर 11 अक्टूबर को शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी दी थी.

भ्रामक दावा फ़ेसबुक पर 11 अक्टूबर, 2022 को यहां शेयर किया गया.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “जिंदगी का एक अहम हिस्सा कट जाता है..! पिता के छोड़ने से पुत्र का कलेजा फट जाता है..!! जीवन का असीम पीड़ादायक समय #अश्रुपूरित_श्रधांजलि।”

“पंचतत्व में विलीन हुए हम सबके श्रद्धेय नेताजी धरतीपुत्र माननीय मुलायम सिंह यादव जी.”

वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया.

लोगों ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि इसमें यादव के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता को मुखाग्नि दे रहे हैं.

Image
भ्रामक पोस्ट का 17 अक्टूबर, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर 240 बार से ज़्यादा शेयर की जा चुकी है. इसे यहां, यहां और यहां शेयर किया गया. एक हिंदी वेबसाइट ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर रिपोर्ट करते हुए ये तस्वीर यहां प्रकाशित किया.

ये दावा गलत है.

ये तस्वीर फ़ेसबुक पर सबसे पहले इंडिया टुडे के पत्रकार आशीष मिश्र ने यहां शेयर की थी.

उन्होंने 11 अक्टूबर को ये तस्वीर पोस्ट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी और लिखा, “जीवन का असीम पीड़ादायक समय.”

उन्होंने ये तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर करते हुए लिखा, “जो मेरी ऊर्जा थे उन्हें ऊर्जा के हवाले करना मेरे ऊपर बज्रपात है.”

नीचे भ्रामक पोस्ट वाली तस्वीर (बाएं) और आशीष मिश्र की तस्वीर (दाएं) की तुलना देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट वाली तस्वीर (बाएं) और आशीष मिश्र की तस्वीर (दाएं) की तुलना

उन्होंने AFP से बात करते हुए कहा कि उन्हें मालूम चला कि तस्वीर को गलत सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है.

मिश्रा ने कहा, “मेरे पिता का निधन भी उसी दिन हुआ जिस दिन मुलायम सिंह यादव का, यानी 10 अक्टूबर. मुझे किसी ने बताया कि लोग मेरी तस्वीर मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की बताकर शेयर कर रहे हैं.”

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें