कांग्रेस नेता का क्लिप किया गया वीडियो गलत दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 16 नवंबर 2022, 11h09
- 3 मिनट
- द्वारा Sumit DUBEY, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वायरल क्लिप में एक व्यक्ति को रिपोर्टर से बात करते हुए देखा जा सकता है. व्यक्ति रिपोर्टर से कहता है, "महाराणा प्रताप जी के पिताजी बीजेपी के कार्यकर्ता थे."
वीडियो में रिपोर्टर से बात कर रहे व्यक्ति के ऊपर लिखा है 'भाजपा नेता'. वीडियो के ऊपरी दाएं कोने पर मेवाड़ न्यूज़ 86 का लोगो नज़र आ रहा है.
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने अपने वेरीफ़ाइड फ़ेसबुक पेज से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है: 'महाराणा प्रताप जी के पिताजी BJP के कार्यकर्ता थे! इतना बड़ा इतिहास भाजपा ने अभी तक देश से छुपाया !!'.
नवंबर 4, 2022 को यहाँ शेयर किये जाने के बाद से वीडियो करीब 2400 बार देखा गया.
महाराणा प्रताप मेवाड़ के राजा थे जिन्होंने कई बार मुग़लों से लोहा लिया और उन्हें युद्ध में हराया था.
सोशल मीडिया पोस्ट्स पर किये गए कई कमेंट्स को देखकर प्रतीत होता है कि कई यूज़र्स ने इस दावे को सच मान लिया है.
"ऐसे लोग आते कहा से हे जाहिल गोबर खाने से भेजा खराब हो गया है," एक यूज़र ने लिखा.
एक अन्य यूज़र ने लिखा, "यह अकेला नहीं हैं भाई ऐसे ही लोगों के दम पर आठ साल से सरकार चल रही है अब विश्व गुरु बनने में ज्यादा समय नहीं है."
वायरल क्लिप को फ़ेसबुक और ट्विटर पर ऐसे ही दावों के साथ हज़ारों बार यहां, यहां; और यहां देखा गया.
हालांकि ये दावा गलत है. आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख़्स कांग्रेस के नेता हैं, ना कि भाजपा के.
कांग्रेस नेता
मेवाड़ न्यूज़ 86 के यूट्यूब चैनल पर एक कीवर्ड सर्च करने से हमें इसी वीडियो का एक लम्बा वर्ज़न दिसंबर 29, 2021 को अपलोड किया हुआ मिला.
वीडियो के साथ हिंदी में दिया गया हेडलाइन है 'महाराणा प्रताप के पिताजी BJP के कार्यकर्ता थे - कांग्रेस नेता CWC रघुवीर मीणा.
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति - रघुवीर सिंह मीणा - पूर्व सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य हैं.
नीचे भ्रामक पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो (बाएं) और कांग्रेस के ऑफ़िशियल वेबसाइट से ली गयी मीणा की एक तस्वीर (दाएं) के बीच तुलना की गयी है:
ओरिजिनल वीडियो को 1.46 सेकंड से लेकर 1.50 टाइमस्टैम्प तक क्लिप किया गया है.
असल वीडियो में रिपोर्टर कहता है, "हमारे साथ में हैं CWC के सदस्य रघुवीर सिंह जी मीणा. इनसे जानेंगे कि मेवाड़ के भाजपा नेता आखिर महाराणा प्रताप पे टिपण्णी और बयानबाज़ी कर बार बार उनको क्यों अपमानित करते हैं?".
रिपोर्टर को उत्तर देते वक़्त मीणा कहते हैं, "ये (बीजेपी नेता) महाराणा प्रताप को पेश ऐसे करते हैं जैसे महाराणा प्रताप जी के पिताजी बीजेपी के कार्यकर्ता थे... ऐसे प्रस्तुत करते हैं."
AFP से बात करते हुए मीणा ने कहा, "मेरे वीडियो को एडिट करके गलत सन्दर्भ में चलाया जा रहा है. महाराणा प्रताप जी की हमारे यहाँ बहुत इज़्ज़त है, उनकी पूजा होती है मगर ऑपोज़िशन के लोग इस पर राजनीती कर रहे हैं."
राजस्थान में रूलिंग पार्टी कांग्रेस और ऑपोज़िशन भाजपा में महाराणा प्रताप को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चूका है.
अप्रैल 2021 में वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया महाराणा प्रताप पर दिए गए अपने कथित विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहे थे. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार बाद में कटारिया ने अपने बयान पर सफ़ाई भी दी थी.
मेवाड़ न्यूज़ 86 के असल वीडियो में मीणा को कटारिया का नाम लेते हुए भी सुना जा सकता है.