सूडान की एक फ़ैक्ट्री में 2019 में हुए धमाके का वीडियो हालिया घटनाओं से जोड़कर शेयर किया गया

प्रकाशित 29/04/2023 , 15:10

सूडान के एक सिरेमिक्स फ़ैक्ट्री में वर्ष 2019 में हुए विस्फोट का फ़ुटेज फ़ेसबुक पोस्ट्स पर इस भ्रामक दावे के साथ हज़ारों बार देखा गया है कि ये अफ़्रीकी देश में चल रहे हालिया संघर्ष को दिखाता है. रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही फ़ुटेज सूडान की राजधानी खार्तूम में हुए एक विस्फोट की रिपोर्ट्स में मिला. इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गयी थी.