प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी स्पीच का क्लिप किया गया हिस्सा गलत दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 11 जनवरी 2023, 13h01
- 4 मिनट
- द्वारा Sumit DUBEY, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को ट्विटर पर यहां दिसंबर 20, 2022 को शेयर किया गया जहां इसे करीब 190, 000 से अधिक बार देखा गया.
ट्वीट में लिखा है, "जो कभी कहते थे कि मैं पठान का बच्चा हूँ आज उनकी ही पार्टी #पठान फ़िल्म का विरोध कर रही है".
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी स्टेज से जनता को सम्बोधित करते नज़र आ रहे हैं. वो कहते हैं, "मैं पठान का बच्चा हूँ. मैं सच्चा बोलता हूँ, सच्चा करता हूँ."
इस क्लिप को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट्स के ज़रिये उन हिंदूवादी संगठनों पर कटाक्ष किया गया है जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म पठान के बायकाट की मांग की है.
शाहरुख़ खान पूर्व में भी मिसइंफॉर्मेशन का शिकार रह चुके हैं. हमारे रिपोर्ट्स पढ़ें यहाँ, यहाँ और यहाँ.
कमैंट्स पढ़कर प्रतीत होता है कि कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस दावे पर विश्वास कर लिया है.
एक यूज़र ने कमेंट किया, "राजनीति जो न कहला दे, हम तो आपको हिन्दू समझ रहे थे ! पापा का नाम भी लगे हाथ बता ही देते?"
"बाप पठान और बेटा एफबी में बायकाट पठान लिख रहा है," एक अन्य यूज़र ने लिखा.
वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहाँ, और ट्विटर पर यहाँ शेयर किया गया है.
हालाँकि ये दावा गलत है. वायरल वीडियो मोदी के एक पुराने भाषण से क्लिप की गयी है जहां वो पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बात को दोहरा रहे थे.
क्लिप की गयी वीडियो
एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें इसी क्लिप का एक लम्बा वर्ज़न NDTV के यूट्यूब चैनल पर फ़रवरी 23, 2019 को अपलोड किया हुआ मिला.
यूट्यूब वीडियो का अँग्रेज़ी में दिया गया टाइटल है: "On Pulwama, PM Modi's Dare For Imran Khan, 'Son Of A Pathan'."
नीचे गलत दावे से ट्वीट किये गए वीडियो (बाएं) और NDTV के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए मोदी के भाषण (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है:
NDTV के यूट्यूब वीडियो पर दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये मोदी का टोंक, राजस्थान में एक रैली को सम्बोधित करने का वीडियो है.
अपने भाषण के दौरान मोदी कहते हैं कि जब पाकिस्तान में नयी सरकार बनी थी तो उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत नए प्रधानमंत्री इमरान खान को कॉल कर के बधाई दी थी. "मैंने उनसे कहा था बहुत लड़ लिया हिंदुस्तान पाकिस्तान ने, पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया... आओ भारत और पाकिस्तान मिलकर के हम गरीबी के खिलाफ़ लड़े, अशिक्षा के खिलाफ़ लड़े. और उन्होंने मुझे एक बात और भी बताई थी कि मोदीजी मैं पठान का बच्चा हूँ, मैं सच्चा बोलता हूँ सच्चा करता हूँ."
"आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की इन शब्दों को कसौटी पर कसने की ज़रूरत है, मैं देखता हूँ कि वो अपने शब्दों पे खरे उतरते हैं कि नहीं उतरते हैं."
फ़रवरी 14, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में इंडियन पैरामिलिटरी फ़ोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान-स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने एक लम्बे समय से पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया है.
NDTV के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गयी मोदी द्वारा दी गयी ये स्पीच पुलवामा हमले के बाद की ही है.
अपनी स्पीच के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर दिए गए मोदी के बयान को अन्य अखबारों ने भी यहां और यहां छापा था.
मोदी के बयान को भारतीय जनता पार्टी के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से फ़रवरी 23, 2019 को ट्वीट भी किया गया था.
ट्वीट में कहा गया था: "पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े। उन्होंने कहा की मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता। आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है : पीएम".