प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुरानी तस्वीर को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 10 जनवरी 2023, 13h15
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 2 जनवरी 2023 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी मां के लिए तिये पर मुंडन करवाया है. धन्य है ये कर्मयोगी. माता जी हीराबा को भावभीनी श्रद्धांजलि.”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर 2022 को गुजरात में हुआ था.
वायरल तस्वीर में नरेन्द्र मोदी अपना सिर और दाढ़ी, मूंछ मुंडाये हुए नज़र आ रहे हैं जिसे यूज़र्स मोदी द्वारा हिंदू रीति के अनुसार कर्मकांड मानने के दावे से शेयर कर रहे हैें.
तस्वीर को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां,यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट पर किये गये कमेंट्स से प्रतीत होता है कि कई यूज़र्स ने इस दावे को सच मान लिया है.
एक यूज़र ने लिखा, "मोदी असली हिंदू और ऐतिहासिक रूप से महान भारतीय पीएम हैं. हमें उन पर गर्व है.”
एक अन्य ने लिखा, "मोदी जी ने लोकाचार का पालन करके हिंदू समाज को गौरवान्वित किया है.नरेंद्र मोदी जिंदाबाद."
हालांकि इस तस्वीर को 2017 में ली गई मोदी की एक अन्य तस्वीर को एडिट करके बनाया गया है.
एडिटेड तस्वीर
रशियन सर्च इंजन यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 15 दिसंबर, 2017 को मनीकंट्रोल वेबसाइट पर अपलोड की गई बिल्कुल ऐसी ही एक तस्वीर मिली.
इसके कैप्शन में लिखा है: "नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करते हुए (पीटीआई)."
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) एक समाचार एजेंसी है.
नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट की तस्वीर (बाएं) और 2017 में मनीकंट्रोल की वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:
यह तस्वीर PTI के आर्काइव में भी देखी जा सकती है.
यह एडिटेड तस्वीर कम से कम 2021 से शेयरचैट और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म की पोस्ट में ऑनलाइन शेयर हुई है, जहां वास्तविक और एडिटेट तस्वीरों को साथ-साथ दिखाया गया है.
मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 5 जनवरी, 2023 को पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने तब तक अपना सिर नहीं मुंडवाया था.
अंग्रेज़ी अखबारों द हिंदू और द डेक्कन हेराल्ड में 30 दिसंबर, 2022 को अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने की रिपोर्ट में मोदी की तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिसमें उन्होंने अपना सिर नहीं मुंडवाया था.