क्या अर्जेंटीना के नये करेंसी नोटों पर फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी की तस्वीर छपेगी?
सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ एक पोस्ट को दुनिया भर में शेयर किया गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि अर्जेंटीना ने क़तर में 2022 विश्व कप जीतने के बाद फ़ुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की तस्वीर वाले बैंकनोट जारी किए हैं. अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक ने इस दावे का खंडन करते हुए एएफ़पी को बताया कि मेसी की तस्वीर वाली मुद्रा जारी करने की फ़िलहाल उनकी "कोई योजना नहीं" है. फ़र्ज़ी पोस्ट में शेयर की गई कथित बैंकनोट की तस्वीरें वहां की केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित कानूनी टेंडर की किसी भी तस्वीर से मेल नहीं खाती है.
फ़ेसबुक पर 26 दिसंबर 2022 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “नोट पर छपेगी लियोनेल मेसी की फोटो... फीफा वर्ल्ड कप विनर अर्जेंटीना की सरकार ने बनाया प्लान!”
गलत दावे से शेयर की गयी पोस्ट में एक कथित 1,000 अर्जेंटाइन पेसो बिल (अर्जेंटीना की मुद्रा) की तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम की भी तस्वीरें शामिल हैं.
हालांकि यह टीम फ़ोटो क़तर विश्व कप की तस्वीर नहीं बल्कि जून में फाइनलिसिमा में अर्जेंटीना द्वारा यूरोपीय चैंपियन इटली को हराने के बाद जश्न मनाते हुए उनकी एक तस्वीर के साथ मेल खाती है.

फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 में मेसी के दो गोल की मदद से अर्जेंटीना ने फ़्रांस को अतिरिक्त समय में 3-3 से ड्रॉ करने के बाद एक कांटे की टक्कर में पेनल्टी राउंड में हरा दिया था.
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये गलत दावा - अर्जेंटीना ने विश्व कप के तुरंत बाद मेसी की तस्वीर वाली मुद्रा जारी की - दुनिया भर में व्यापक रूप से फैल गया.
इस तस्वीर को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
तस्वीर को इसी भ्रामक दावे के साथ आज तक ने यहां शेयर किया है.
इसी तरह की पोस्ट बांग्लादेश, फिलीपींस, नेपाल, अमेरिका, नाइजीरिया और सिएरा लियोन में ऑनलाइन शेयर की गई हैं.
एएफ़पी ने अरबी भाषा में शेयर की गई एक पोस्ट को भी खारिज किया है.
गलत दावे से शेयर की गई इन पोस्ट के जवाब में अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक बीसीआरए के वरिष्ठ संचार प्रबंधक फर्नांडो अलोंसो ने 22 दिसंबर को एएफ़पी को बताया कि बैंक की नोटों पर मेसी की तस्वीर लगाने की कोई योजना नहीं है.
कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
हमने अपनी जांच में पाया कि कथित बैंक नोट की तस्वीर बीसीआरए की वेबसाइट पर प्रकाशित कानूनी टेंडर की किसी भी तस्वीर से मेल नहीं खाती है.
वर्तमान समय में अर्जेंटीना में 1,000 पेसो बिल के नोट पर अर्जेंटीना के राष्ट्रीय पक्षी रूफस हॉर्नेरो (Rufous hornero) का चित्र है, जैसा कि यहां दिखाया गया है.
अर्जेंटीना ने मई में देश के ऐतिहासिक नायकों की तस्वीरों वाली एक नई बैंकनोट श्रृंखला शुरू करने की घोषणा की थी. इस श्रृंखला में 1,000-पेसो बिल के नोट पर होसे डे सैन मार्टिन (José de San Martín) को दिखाया गया है जो स्पेनिश-अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के समय की एक जानी-मानी हस्ती थे.
बीसीआरए की वेबसाइट से अर्जेंटीना में जारी कानूनी टेंडरों के स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए हैं:


बीसीआरए कई बार स्मारक मुद्रा भी जारी करता है जो केवल सीमित मात्रा में चलन में होते हैं जिसमें यहां 2022 क़तर विश्व कप का सिक्का भी शामिल है.
इस सिक्के पर भी मेसी की तस्वीर नहीं है.
