
शाहरुख़ खान की पुरानी फ़िल्म का सीन सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 2 जनवरी 2023, 05h45
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर दिसंबर 14 को क्लिप को शेयर करते हुए एक पोस्ट का कैप्शन कहता है, "*पठान फिल्म का सीन देखें."
तक़रीबन 170,000 से अधिक बार देखी जा चुकी इस क्लिप में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के किरदार को शाहरुख़ खान के किरदार से ये पूछते हुए दिखाया गया है; "कैसा लग रहा है, यहां, इस जेल में?"
जवाब में खान का किरदार कहता है; "हाँ, ठीक है. बस इस यूनिफ़ॉर्म के कलर से नाखुश हूँ."
पोस्ट के साथ कैप्शन में आगे लिखा है, "हीरोइन ने पूछा जेल कैसा लग रहा है तो शाहरुख कहता है यहां ऐसा क्या है बस मैं इस कमीज के रंग से खुश नहीं हूं। कमीज भगवा रंग की है, ये लोग अपनी नफ़रत फिल्म से करोड़ो लोगो में भर देते हैं कि खान को भगवा रंग पसन्द नहीं। और चाहता है कि हिंदू समुदाय जो भगवा रंग को धारण करते हैं, यह उस भगवा रंग से नफरत कर्ता है, हिन्दू इसकी फिल्म को देखे, भाईयों जिन्हें भगवा रंग पसंद नहीं उसे आप भी नापसंद करो। धक्का दो शाहरुख खान की पठान फिल्म को."
कैप्शन के साथ 'बॉयकट पठान' का हैशटैग भी इस्तेमाल किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और दक्षिणपंथी समूहों ने "पठान" के कथित हिन्दू-विरोधी विषयवस्तु के लिए हाल-फ़िलहाल में फ़िल्म के बॉयकट की मांग की है.
आपको बता दें कि शाहरुख खान इससे पहले भी मिसइनफ़ॉर्मेशन का शिकार रह चुके हैं. पढ़ें यहां, यहां और यहां.
फ़ेसबुक और ट्विटर पर मिलते-जुलते दावों के साथ यही क्लिप यहां, यहां और यहाँ शेयर की गयी है.
पोस्ट्स पर किये गए कमेंट पढ़कर प्रतीत होता है कि कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस दावे को सच मान लिया है.
एक यूज़र ने लिखा, "यह नफरत और जिहाद नही तो और क्या है। जिसे लगता है यह फिल्म मनोरंजन के लिये बनी है वह या तो मूर्ख हैं या फिर इसके एजेंडा वाले."
एक अन्य लिखता है, "अब ये खुलकर भगवा के विरोध में उतर चुका है."
फ़िल्म "डॉन 2" का दृश्य
गूगल पर एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें इसी क्लिप का एक लम्बा वर्ज़न मिला जिसे फ़रवरी 12, 2021 को प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल मूवीज़ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
क्लिप के लम्बे वर्ज़न के साथ लिखा कैप्शन इसे 2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म "डॉन 2" का सीन बताता है.
AFP को ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसके अनुसार रिलीज़ के वक़्त (2011) "डॉन 2" पर हिन्दू-विरोधी कंटेंट के आरोप लगे हो.
नीचे फ़र्ज़ी दावे से वायरल पोस्ट में शेयर किये गए क्लिप के स्क्रीनशॉट (बाएं) की तुलना एक्सेल मूवीज़ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए क्लिप (दाएं) के साथ की गयी है:

इंडिया टुडे में दिसंबर 6, 2011 में छपी "डॉन 2" फ़िल्म के कुछ दृश्यों की ये तस्वीरें क्लिप में दिख रहे सीन से मेल खाती हैं.
ये भी ज्ञात रहे कि क्लिप में दिख रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फ़िल्म "पठान" का हिस्सा नहीं हैं.
