बांग्लादेश के बॉडीबिल्डर का स्टेज से मेडल फेंकने का वीडियो गलत दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 18 जनवरी 2023, 14h11
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 4 जनवरी 2023 को शेयर किये गये पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “टैलेंट कितना भी हो पहचान जाति से ही होगी. लडके ने अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया, और उसके बाद जो उसके ने किया आप खुद देख सकते है.”
लगभग 27-सेकेंड के इस वीडियो में मंच पर एक बॉडीबिल्डर को गले में मेडल पहने और एक बॉक्स लिए हुए दिखाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसे मंच छोड़ने के लिए कहा गया है, तब ही वो अपना पदक निकालता है और फिर जैसे ही वह नीचे उतरता है, बॉक्स को ज़ोर से फेंकता और लात मारता है.
वीडियो के बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना भी सुनाई देता है.
वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है.
ट्विटर पर 4 जनवरी 2023 को शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 618,000 बार देखा जा चुका है.
हालांकि यह दावा गलत है.
प्रतियोगिता में भ्रष्टाचार का विरोध
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित अंग्रेज़ी भाषा के एक दैनिक अखबार ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में 26 दिसंबर, 2022 को एम्बेड किए गए इस वीडियो का एक लंबा वर्ज़न मिला.
वीडियो के इस वर्ज़न में वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किया गया गाना नहीं सुनाई देता है.
रिपोर्ट में बॉडीबिल्डर की पहचान जाहिद हसन शुवो के रूप में की गई है और कहा गया है कि यह घटना बांग्लादेश बॉडीबिल्डिंग फ़ेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में हुई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है, "जाहिद ने मीडिया से कहा कि वह बीएबीऍफ़ नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 में दूसरे स्थान पर आने के बजाय पहले स्थान पर रहने के योग्य है और यह भी शिकायत की कि परिणाम पहले से फ़िक्स था."
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में एम्बेड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना है:
बांग्लादेशी अखबार New Age की 26 दिसंबर, 2022 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉडीबिल्डर शुवो ने पुरुषों की फ़िज़िक 170-सेंटीमीटर प्लस श्रेणी में सिल्वर जीता था.
शुवो ने अखबार से कहा: "मैं पहले स्थान पर होने का हकदार था, लेकिन मुझे वंचित कर दिया गया. सभी जज भ्रष्ट हैं वे सब खेल को फ़िक्स करने में शामिल थे. चूंकि मैं उस समय अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं कर सका इसलिये मैंने विरोध स्वरूप ऐसा व्यवहार किया."
बॉडीबिल्डर ने 23 दिसंबर, 2022 को अपने फ़ेसबुक पेज पर बंगाली भाषा के कैप्शन के साथ वीडियो का एक लंबा संस्करण पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा है, "चोरों के फ़ेडरेशन के चेहरे पर लात कैसे लगी?"
इस घटना को अन्य स्थानीय बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट्स द्वारा भी यहां और यहां रिपोर्ट किया गया था.
किसी भी रिपोर्ट में किसी भी तरह के जातिगत भेदभाव का कोई उल्लेख नहीं किया गया है.
बांग्लादेश बॉडीबिल्डिंग फ़ेडरेशन की कार्यकारी समिति ने बॉडीबिल्डर पर उसके "खेल भावना के विपरीत और "उच्छृंखल व्यवहार" के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है.