राहुल गाँधी का एडिट किया हुआ वीडियो गलत दावे से वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 20 जनवरी 2023, 13h38
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
राहुल गांधी की एक एडिट की हुई क्लिप शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वो भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन हुए कॉन्सर्ट में कथित अश्लील गाने का परफ़ॉरमेंस देख रहे हैं. हालांकि ओरिजिनल वीडियो को एडिट करके उसमें से एक बॉलीवुड गाने का ऑडियो हटाकर एक अन्य गाना जोड़ा गया है.

ट्विटर पर 42 सेकंड की ये क्लिप 6 जनवरी, 2023 को भाजपा नेता वसीम खान ने यहां शेयर की.

इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक कॉन्सर्ट में दिखाई देते हैं जिसमें एक कथित अश्लील गाना गाया जा रहा है. ये वीडियो 342,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, “भारत जोड़ो यात्रा के टाइट शेड्यूल के बाद थकावट दूर करने के लिए पहले घूँघटा उठाया फिर पेट पर सुलाया जैसा सभ्य गाना सुनते हुए श्रीमान जी.”

Image
भ्रामक वीडियो का 12 जनवरी, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

यहां “श्रीमान” राहुल गांधी को कहा जा रहा है जो भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. यात्रा के 100वें दिन, यानी 16 दिसंबर, 2022 को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था जहां राहुल गांधी मौजूद थे.

ऐसे ही दावे फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां किये गए हैं.

असल में इस वीडियो में साउंडट्रैक को एडिट कर के बदल दिया गया है और 2017 की एक भोजपुरी फ़िल्म “सत्या” का गाना अलग से जोड़ दिया गया है.

एडिट की हुई क्लिप

ट्विटर पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें इसी वीडियो का लम्बा वर्ज़न मिला जिसमें बिलकुल अलग गाना सुनाई दे रहा है. एक मिनट लम्बा ये वीडियो 18 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ़ मनोज शर्मा ने ट्वीट किया था.

इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भारत जोड़ो यात्रा : अल्बर्ट हॉल सुनिधि चौहान नाईट..!!”

इस वीडियो में सुनिधि चौहान साल 2005 में आई बॉलीवुड फ़िल्म “ब्लफ़मास्टर” का उन्हीं के द्वारा गाया गया “राइट हेयर राइट नाउ” गा रहीं हैं.

नीचे एडिट किये गए वायरल वीडियो (बाएं) और ओरिजिनल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image
एडिट किये गए वायरल वीडियो (बाएं) और ओरिजिनल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

भारत जोड़ो यात्रा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 14 दिसंबर, 2022 को एक पोस्टर के ज़रिये सुनिधि चौहान के परफ़ॉरमेंस की घोषणा की गयी थी.

फ़र्स्ट इंडिया न्यूज़ ने कॉन्सर्ट का यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया था. इस पूरे स्ट्रीम के दौरान कहीं पर भी कोई अश्लील गाना नहीं सुनाई दे रहा है.

चैनल ने एक और वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें राहुल गांधी और सुनिधि चौहान साथ में स्टेज पर देखे जा सकते हैं.

फ़ोटो स्टॉक वेबसाइट अलामी ने भी 16 दिसंबर को कॉन्सर्ट में मौजूद राहुल गांधी की तस्वीर पब्लिश की है जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.

एएफ़पी ने राहुल गांधी से जुड़े अन्य भ्रामक दावों का यहां और यहां फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें