रशियन हवाई दुर्घटना का पुराना वीडियो नेपाल प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 23 जनवरी 2023, 09h22
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो को हज़ारों बार देखा जा चुका है, जिसे इस गलत दावे से शेयर किया किया गया है कि यह 15 जनवरी को नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को दिखाता है जिसमें 72 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि यह वीडियो वास्तव में अगस्त 2021 में मास्को के बाहर, एक रशियन सैन्य परिवहन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक रिपोर्ट में शेयर किया गया है.

ट्विटर पर 16 जनवरी को शेयर की गई पोस्ट के इंग्लिश कैप्शन में लिखा है, "# पोखरा में दुखद विमान दुर्घटना बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक है. इस भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. #YetiAirlines #planecrash #Nepalcrash,"

ये वीडियो, जिसे 65,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, एक विमान को जंगल के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होते हुए दिखाता है.

जैसै ही विमान ज़मीन की ओर गिरता है कैमरे के पीछे दो लोग, जो दूर से इस दृश्य को फ़िल्माते प्रतीत होते हैं, रूसी भाषा में बोलते हुए सुनाई देते हैं.

वीडियो के ऊपर नेपाली भाषा में लिखा है: "पोखरा विमान दुर्घटना का वीडियो, जिसे एक विदेशी ने शूट किया था."

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 16 जनवरी, 2023

येति एयरलाइंस का एक यात्री विमान 15 जनवरी को नेपाल के शहर पोखरा के पास पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो तीन दशकों में देश की सबसे भीषण विमान दुर्घटना थी.

माना जा रहा है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. इसमें छह बच्चे भी शामिल थे.

वीडियो को नेपाल विमान दुर्घटना से जोड़कर फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

रूस में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो

ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च करने हमें रशियन समाचार आउटलेट नोवाया गैज़ेटा द्वारा मास्को के पास एक विमान दुर्घटना के बारे में 17 अगस्त, 2021 को पोस्ट किये एक ट्वीट में बिल्कुल यही वीडियो मिला.

नीचे गलत संदर्भ में शेयर किये गये वीडियो (बाएं) और नोवाया गैज़ेटा के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है:

Image

बीबीसी न्यूज़ के रशियन संस्करण ने उस आपदा के बारे में की गई एक रिपोर्ट में एक ट्वीट को एम्बेड किया है, जिसमें बताया गया था कि मास्को क्षेत्र में कुबिंका हवाई क्षेत्र के पास एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई थी.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रशिया का इल्युशिन इल-112वीं सैन्य परिवहन विमान एक प्रशिक्षण अभ्यास में हिस्सा ले रहा था, तभी उसमें आग लग गई.

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से रशियन स्टेट समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती को बताया गया है कि, "जैसे ही विमान कम गति से कम ऊंचाई पर उतरने के लिए आ रहा था, इंजन की खराबी के कारण विमान ठप हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

स्थानीय रशियन समाचार आउटलेट्स द्वारा दुर्घटना की व्यापक रूप से रिपोर्टिंग की गई थी, जिसमें EADaily और Life शामिल हैं.

AFP ने दुर्घटनास्थल पर दमकलकर्मियों की तस्वीरें प्रकाशित की थी.

AFP ने पहले भी यहां और यहां नेपाल विमान दुर्घटना से जुड़ी पुरानी तस्वीरों का फ़ैक्ट-चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें