चाकू लगने से हुई दिल्ली पुलिस के जवान की मौत का आरोपी मुस्लिम नहीं है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 24 जनवरी 2023, 08h15
- 3 मिनट
- द्वारा Uzair RIZVI, Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने 8 जनवरी, 2023 को 1.4 मिलियन फ़ॉलोवर्स वाले अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया था.
वीडियो के हेडलाइन में लिखा है: "दिल्ली के मायापुरी में अब पुलिस भी असुरक्षित, जिहादियों ने ASI शंभु दयाल की चाकुओं से की निर्मम हत्या."
आउटलेट ने इस रिपोर्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड किया, जहां इसे 288,000 से अधिक बार देखा गया है.
दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) शंभू दयाल को एक व्यक्ति ने चाकू मार दिया था, जिसे उन्होंने 4 जनवरी को एक मोबाइल फ़ोन छीनने के आरोप में पकड़ा था. इस घटना के चार दिन बाद शंभू दयाल की मौत हो गई थी.
AFP के साथ शेयर किए गए दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, जिस व्यक्ति को चाकू मारने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है उसका नाम अनीश राज है.
पुलिस ने कहा कि संदिग्ध पर हत्या, पब्लिक सर्वेंट को मारने का इरादा और उस पर हमला करना और प्रतिबंधित हथियार रखने का आरोप लगाया गया है.
हालांकि, सुदर्शन न्यूज़ की रिपोर्ट में गलत दावे से संदिग्ध का नाम "मोहम्मद अनीस" बताया गया और उसे "जिहादी" की संज्ञा दी गयी है. चैनल ने 8 जनवरी, 2023 को हिंदी में अपनी वेबसाइट पर ऐसी ही एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई सदस्य प्रभा उपाध्याय भी शामिल हैं.
अन्य फ़ेसबुक और ट्विटर यूज़र्स ने भी ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें संदिग्ध को "जिहादी" बताया गया है, जिसमें भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा भी शामिल हैं, जिसे 79,500 से अधिक बार देखा जा चुका है.
इसी तरह का गलत दावा करने वाली पोस्ट यहां और यहां शेयर की गई हैं.
ASI शंभु दयाल की हत्या
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अनीश राज वास्तव में हिन्दू समुदाय से है.
मायापुरी थाने के थाना प्रभारी रविकांत ने भी AFP को बताया कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक वजह नहीं है.
उन्होंने AFP को बताया, "आरोपी अनीश एक हिंदू है. उसे पहले भी अन्य अपराधों के लिए गिरफ़्तार किया गया है और हमारे पास उसका आपराधिक रिकॉर्ड है."
दिल्ली पुलिस ने 11 जनवरी, 2023 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदी में एक ट्वीट भी पोस्ट किया, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि हत्या का आरोपी हिंदू था और यह घटना सांप्रदायिक नहीं थी.
ट्वीट में कहा गया, 'एएसआई शंभु दयाल की हत्या करने वाले आरोपी का नाम अनीश राज है.' "उसने ASI पर उस समय चाकू से हमला किया जब उसे मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया जा रहा था. यह मामला सांप्रदायिक नहीं है. कुछ सोशल मीडिया अकाउंट गलत और भ्रामक जानकारी दे रहे हैं."
AFP ने पहले भी सुदर्शन न्यूज़ की एक और भ्रामक रिपोर्ट का फ़ैक्ट-चेक किया है.