अफ़ग़ानिस्तान में हुए विमान दुर्घटना की पुरानी क्लिप नेपाल प्लेन क्रैश बताकर शेयर की गयी

विमान दुर्घटना की एक वीडियो क्लिप नेपाल में हुई हालिया प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर की जा रही है जिसमें 72 लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि ये क्लिप असल में अफ़ग़ानिस्तान के बगराम में 2013 में एक अमेरिकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.

पूर्व भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने 19 सेकंड की क्लिप पोस्ट करते हुए कहा, “पोखरा, नेपाल में हुई विमान दुर्घटना में कई यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे में मरने वाले चार भारतीय गाजीपुर के रहने वाले हैं. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना, ईश्वर पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति #NepalPlaneCrash.”

इसे अब तक 36,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Image
भ्रामक वीडियो का 23 जनवरी, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में पांच भारतीय भी सवार थे.

ये क्लिप ट्विटर पर यहां और यहां शेयर की गयी जिसे हज़ारों बार देखा जा चुका है. इसे यहां फ़ेसबुक पर भी नेपाल विमान हादसे से जोड़कर शेयर किया गया.

ये क्लिप दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान और मलेशिया में भी गलत दावे के साथ शेयर की जा चुकी है.

गूगल पर रिवर्स सर्च और कीवर्ड सर्च करने पर मालूम चला कि ये क्लिप अफ़ग़ानिस्तान में 2013 में अमेरिकी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.

अफ़ग़ानिस्तान एयरबेस

ये क्लिप हमें ब्रिटिश अख़बार द गार्डियन के वेबसाइट पर 1 मई, 2013 को अपलोड की हुई मिली.

इसके साथ अंग्रेज़ी में लिखी हेडलाइन का हिंदी अनुवाद है, “बगराम एयरबेस के पास 747 कार्गो प्लेन क्रैश - वीडियो”.

इसके साथ डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, “इस फ़ुटेज में कथित तौर से सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के बगराम एयरबेस के पास बोइंग 747 कार्गो प्लेन क्रैश हो रहा है.”

इसे 2 मई, 2013 को सीएनएन ने भी अपलोड किया था.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा बोर्ड ने अपनी जांच में पाया कि विमान में रखे गए एक सैन्य वाहन की वजह से विमान के दो हाइड्रोलिक सिस्टम प्रभावित हुए थे.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि क्रैश के फ़ुटेज को भी जांच में शामिल किया गया था.

नीचे वायरल क्लिप (बाएं) और द गार्डियन पर अपलोड की गयी क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट में समानताएं देखी जा सकती हैं:

Image
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें