सूडान की एक फ़ैक्ट्री में 2019 में हुए धमाके का वीडियो हालिया घटनाओं से जोड़कर शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 29 अप्रैल 2023, 15h10
  • 4 मिनट
  • द्वारा Sumit DUBEY, एफप भारत
सूडान के एक सिरेमिक्स फ़ैक्ट्री में वर्ष 2019 में हुए विस्फोट का फ़ुटेज फ़ेसबुक पोस्ट्स पर इस भ्रामक दावे के साथ हज़ारों बार देखा गया है कि ये अफ़्रीकी देश में चल रहे हालिया संघर्ष को दिखाता है. रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही फ़ुटेज सूडान की राजधानी खार्तूम में हुए एक विस्फोट की रिपोर्ट्स में मिला. इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गयी थी.

फ़ेसबुक पर अप्रैल 21 को शेयर किये गए इस पोस्ट का कैप्शन है, "सूडान संकट में फंसा जींद का एक परिवार। रेलवे रोड़ का रहने वाला अमन गुप्ता अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ युद्ध में फंसा। केंद्र सरकार से मदद की अपील। पैरामिल्ट्री फोर्स और आर्मी के बीच चल रहा है युद्ध। अमन का कहना है उनकी गाड़ियां पैसे लूट लिए गए है। खाने पीने का संकट पैदा हो गया है और जिंदगी मौत के बीच फंसे हुए है। उन्होंने बताया की लाइट कट कर दी गई है और चारो तरफ बम धमाको की आवाज आ रही है".

वीडियो में अफ़रा-तफ़री का माहौल देखा जा सकता है. एक ज़ोरदार धमाके के बीच लोग इधर उधर भागते नज़र आते हैं. इस वीडियो को 99,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.

हिंदुस्तान टाइम्स में अप्रैल 21 को छपे एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के जींद ज़िले के अमन गुप्ता अपने परिवार समेत सूडान में फंस गए थे. हालांकि न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्ता अपने परिवार संग अब सकुशल अपने घर लौट चुके हैं (आर्काइव यहां और यहां देखें).

Image
भ्रामक फ़ेसबुक पोस्ट का अप्रैल 23, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

सूडान में अप्रैल 15 को आर्मी चीफ़ अब्देल फ़तह अल बुरहान और उनके पूर्व सहायक और अब प्रतिद्वंदी बन चुके मोहम्मद हमदान दगालो के सैन्य बलों के बीच भिड़ंत हो गयी. दगालो अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेस (RSF) की कमान संभालते हैं (आर्काइव्ड लिंक)

बुरहान और दगालो के बीच असहमति कथित तौर पर अर्धसैनिक बल आरएसएफ़ की सूडानी सेना में योजनाबद्ध विलय को लेकर हुई. आरएसएफ़ का सूडानी सेना में विलय देश के प्रजातांत्रिक परिवर्तन की ओर एक अहम् कदम था.

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से अप्रैल 27 तक इस संघर्ष में 512 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 4,000 लोग घायल हैं. हालांकि असल संख्या संभवतः इससे काफ़ी ज़्यादा है.

अप्रैल 23 के एएफ़पी रिपोर्ट के अनुसार 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुँच चुके थे. संयुक्त राष्ट्र और अन्य संस्थानों ने यहां अपने कुछ अधिकारीयों को तैनात रखा है (आर्काइव्ड लिंक).

सिरेमिक्स फ़ैक्ट्री ब्लास्ट

वीडियो के एक स्क्रीनशॉट पर किये गए रिवर्स इमेज सर्च से 2019 का एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला जिसमें यही फ़ुटेज शेयर की गयी है.

दिसंबर 4, 2019 के इस पोस्ट के अंग्रेज़ी कैप्शन का अनुवाद है, "सूडान के खार्तूम स्थित बहरी इंडस्ट्रियल ज़ोन में एक सिरेमिक्स फ़ैक्ट्री में एक गैस टैंकर विस्फोट हुआ. इसमें करीब 23 लोगों की मृत्यु हो गयी और 45 घायल हैं."

अरबी भाषा में किये गए दिसंबर 3, 2019 के एक ट्वीट में भी यही वीडियो शेयर की गयी है. कैप्शन का अंग्रेज़ी अनुवाद है, "सलोमी सिरेमिक फ़ैक्ट्री में हुए धामके का एक हिस्सा."

नीचे भ्रामक फ़ेसबुक पोस्ट (बाएं) और 2019 के पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है:

Image
भ्रामक फ़ेसबुक पोस्ट (बाएं) और 2019 के पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स की तुलना

कीवर्ड सर्च करने पर इस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कई न्यूज़ आर्टिकल्स मिलें. Darfur24 (आर्काइव्ड लिंक) के इस रिपोर्ट में दुर्घटना के मिलते जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं.

नीचे भ्रामक पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो (बाएं) और Darfur24 की रिपोर्ट में दिख रहे तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है:

Image
भ्रामक पोस्ट में शेयर किये गए वीडियो (बाएं) और Darfur24 की रिपोर्ट में दिख रहे तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना

एएफ़पी की एक रिपोर्ट के मुताबिक खार्तूम की इस फ़ैक्ट्री में दिसंबर 3, 2019 को एक गैस टैंकर में हुए धमाके के बाद लगी आग में करीब 23 जाने गयीं और दर्जनों लोग घायल हुए थें (आर्काइव्ड लिंक).

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में कम से कम 18 भारतीय थे (आर्काइव्ड लिंक).

एएफ़पी ने सुडानीस सिविल डिफ़ेंस फ़ोर्स द्वारा फ़ैक्ट्री साइट पर दिसंबर 4, 2019 को आग की लपटों को बुझाने का ये फ़ुटेज भी पब्लिश किया था (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें