पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के नाम से शेयर किया जा रहा ये बयान फ़र्ज़ी है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 27 मार्च 2023, 07h37
- 3 मिनट
- द्वारा Sumit DUBEY, एफप भारत
एडिट किया गया ग्राफ़िक मार्च 12, 2023 को फ़ेसबुक पर यहां पोस्ट किया गया था.
ग्राफ़िक में ट्रस की तस्वीर समेत हिंदी में एक बयान है 'अशिक्षित नेताओं, बाबाओं की बातो को ध्यान से सुनने वाला देश भारत है'.
यही दावा फ़ेसबुक पर यहां और यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि ये दावा गलत है.
"ये बिलकुल गलत है," ट्रस के पार्लियामेंट्री ऑफ़िस ने हमें ईमेल के ज़रिये मार्च 17 को बताया.
एडिटेड ग्राफ़िक
ट्विटर पर एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें एक ऐसा ही ट्वीट न्यूज़ पोर्टल बोलता हिंदुस्तान के ट्विटर हैंडल पर मिला. अक्टूबर 20, 2022 को किये गए इस ट्वीट का सम्बन्ध ट्रस के इस्तीफ़े से है.
ट्रस ने ऑफ़िस में छः हफ़्ते गुज़ारने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफ़ा टैक्स में कटौती को लेकर किये गए अपने चुनावी वादों पर अमल न कर पाने की वजह से दिया था.
बोलता हिंदुस्तान के ट्वीट में ट्रस की वही तस्वीर इस्तेमाल की गयी है जो एडिटेड ग्राफ़िक में है. साथ में ट्वीट के ऊपरी बाएं कोने में बोलता हिंदुस्तान का लोगो भी है, जैसा एडिटेड ग्राफ़िक में है.
हालांकि इस ट्वीट में जो हिंदी बयान है वो एडिटेड पोस्ट से अलग है.
बोलता हिंदुस्तान के ग्राफ़िक में लिखा है, "मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं कर पाई इसलिए इस्तीफ़ा दे दिया - लिज़ ट्रस, यूके पीएम.
10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अक्टूबर 20 को इस्तीफ़ा देने के बाद दिए गए अपने भाषण में ट्रस ने कहा था, "मैं जिन वादों के साथ कंसरवेटिव पार्टी द्वारा चुनी गयी थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी. इसीलिए मैंने महामहिम महाराज से बात कर उन्हें बताया है कि मैं कंसरवेटिव पार्टी के लीडर के पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ."
नीचे फ़र्ज़ी पोस्ट्स में शेयर किये गए ग्राफ़िक के स्क्रीनशॉट (बाएं) की तुलना बोलता हिंदुस्तान के ट्वीट में शेयर किये गए ग्राफ़िक (दाएं) से की गयी है:
ट्रस, जो पहले बतौर फ़ॉरेन सेक्रेटरी और मिनिस्टर फ़ॉर इंटरनैशनल ट्रेड कार्यरत रह चुकी है, ने कई दफ़ा भारत के बारे में ट्वीट किया है, जिनमें से अधिकतर ट्रेड से जुड़े हुए हैं.
हालांकि कीवर्ड सर्च में हमें ऐसी कोई रिपोर्ट्स नहीं मिलें जिसमें ट्रस द्वारा भारत या यहां के लोगो का अपमान करने की बात कही गयी हो.