टर्की में भूकंप से क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर कश्मीर की बताकर शेयर की गयी

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 27 मार्च 2023, 13h36
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
अफ़गानिस्तान सहित भारत में नई दिल्ली तक महसूस किये गये हालिया भूकंप के झटकों के बाद एक क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर को सोशल मीडिया पोस्ट पर कई बार शेयर किया गया है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय प्रशासित कश्मीर में भूकंप के बाद की स्थिति है. हालांकि वास्तव में यह फ़रवरी 2023 में टर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद टर्की के शहर कहामनमारस में एक ध्वस्त इमारत की तस्वीर है.

फ़ेसबुक पर 21 मार्च, 2023 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कश्मीर के करना कुपवाड़ा में भूकंप से 3 लोगों की मौत, अल्लाह हिफाजत फरमाये आमीन सबकी.... #earthquake Delhi and Kashmir.”

करनाह भारतीय प्रशासित कश्मीर में कुपवाड़ा ज़िले में आता है.

Image
गलत दावे से शेयर की फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 23 मार्च 2023

अफ़गानिस्तान में 21 मार्च, 2023 को 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों में भी ये झटके महसूस किये गये. इसके बाद ही ये दावा ऑनलाइन शेयर होना शुरू हुआ.

कुपवाड़ा ज़िला पुलिस ने 21 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में इस दावे का खंडन किया कि भूकंप के कारण करनाह में तीन लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा, "करनाह कुपवाड़ा में भूकंप से तीन लोगों की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है ये फ़र्जी है. कृपया फ़र्जी खबरें फैलाने से बचें. डीसी और एसएसपी कुपवाड़ा आधिकारिक यात्रा के सिलसिले में पहले से ही करनाह में हैं."

स्थानीय मीडिया के अनुसार मार्च में आए भूकंप से भारतीय प्रशासित कश्मीर के कुछ हिस्सों में लोग प्रभावित हुए थे, लेकिन एएफ़पी को वहां किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली.

यह तस्वीर इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर की गई है.

पोस्ट पर कुछ यूज़र्स के कमेंट्स से लगा कि वे इससे भ्रमित हो रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, "यह कितना दर्दनाक है, अल्लाह मारे गए लोगों को जन्नत (स्वर्ग) प्रदान करे".

एक अन्य ने टिप्पणी की: "भूकंप के कारण पूरे कश्मीर में लोग दहशत में हैं, इसकी जांच होनी चाहिए, इस इमारत में और शव भी दबे हो सकते हैं."

हालांकि यह तस्वीर वास्तव में फ़रवरी में टर्की के शहर कहारनमारस में ली गई थी.

तुर्की में भूकंप की तस्वीर

तस्वीर को कुछ कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 6 फ़रवरी, 2023 को एएफ़पी के आर्काइव में यही तस्वीर मिली.

फ़ोटो का क्रेडिट अनादोलु एजेंसी के फ़रात ओज़डेमिर को दिया गया है.

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है: "भूकंप के बाद नष्ट हुई इमारत का एक दृश्य, 6 फ़रवरी, 2023 को कहारनमारस, तुर्किये में तुर्किये के प्रांतों में भयंकर झटके महसूस किये गये."

7.8 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या अब टर्की में 46,000 से अधिक और सीरिया में लगभग 6,000 है, जो कि पिछले 100 वर्षों में दुनिया के 10 सबसे घातक भूकंपों में से एक है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर (बाएं) और अनादोलु एजेंसी की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

Image

टर्की -सीरिया भूकंप के बारे में कई समाचार रिपोर्टों में भी ये तस्वीर यहां, यहां और यहां प्रकाशित हुई थी.

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह इस सदी की यूरोपीय क्षेत्र में "सबसे खराब प्राकृतिक आपदा" थी.

टर्की के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के बाद 214,000 इमारतें ढह गईं, उनमें से कई कहारनमारस और हताये प्रांत में हैं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें