ब्राज़ील में विवाह समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल

ब्राज़ील के साओ पाओलो शहर में एक शादी समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश का पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर हो रहा है कि इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन दोनों की मौत हो गई. कुछ यूज़र्स के कमेंट्स से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं. ब्राज़ील की स्थानीय मीडिया ने 2018 में दुर्घटना के समय साओ पाओलो अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया था कि हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं थीं और दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गये थें.

लगभग 2 मिनट 1 सेकेंड के इस वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां शेयर किया गया है जहां इसे 1500 से अधिक बार देखा जा चुका है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “शादी के आलीशान हेलिकॉप्टर में दूल्हा-दुल्हन का आना-जाना, एक पल में मिट जाते हैं सारे सपने देखिए इस वीडियो में.”

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 29 मार्च 2023

वीडियो को इसी दावे से फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है.

पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट्स से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, “ये पैसा का दिखावा करने वालो के काम है अच्छे लोगो के काम नहीं है अच्छे लोग सादगी से शादियां करते है."

एक अन्य ने लिखा, “बहुत दर्दनाक हादसा, शादियों में ऐसा आडम्बर करोगे तो यही होगा.”

ब्राज़ील में हेलीकॉप्टर दुर्घटना

वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 11 मई, 2018 को प्रकाशित यह वीडियो मिला.

इसकी हेडलाइन है, "वाइनयार्ड में हेलीकाप्टर दुर्घटना.”

वीडियो क्लिप के डिसक्रिप्शन के अनुसार, यह दुर्घटना 5 मई, 2018 को ब्राजील के साओ पाओलो में विन्हेदो में हुई थी.

डिसक्रिप्शन में लिखा है, "मैं शादी में काम कर रहा था और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

यह फ़ुटेज भ्रामक पोस्ट में शेयर की जा रही क्लिप के समान है.

नीचे गलत दावे की फ़ेसबुक पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब में शेयर की गई क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image

ब्राज़ीलियन समाचार वेबसाइट G1 द्वारा 5 मई, 2018 को यहां इस दुर्घटना की सूचना दी गई थी.

रिपोर्ट की पुर्तगाली भाषा की हेडलाइन में लिखा है, "दुल्हन को ले जा रहा हेलीकॉप्टर विन्हेदो में दुर्घटनाग्रस्त और तीन घायल; वीडियो.”

इसमें एक वीडियो दिखाया गया है जिसमें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही क्लिप में दिखाए गए दृश्यों के समान फ़ुटेज - इसके 30-सेकंड से 40-सेकंड के टाइमस्टैंप तक शामिल हैं.

नीचे गलत दावे की फ़ेसबुक पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और G1 वेबसाइट पर इस्तेमाल की गई क्लिप (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच एक तुलना है, जिसमें AFP द्वारा पीले रंग में समानताएं हाइलाइट की गई हैं:

Image

G1 की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ था.

रिपोर्ट में लिखा गया है, "शादी की पार्टी में दुल्हन को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर आज देर शाम (5), विन्हेदो (एसपी), अल्टोस डो मोरुम्बी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अग्निशमन विभाग के अनुसार, तीन लोगों को मामूली चोटें आईं और महिला को कोई नुकसान नहीं हुआ."

साओ पाओलो अग्निशमन विभाग ने भी दुर्घटना के बारे में ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि दुल्हन बाल-बाल बच गई, जबकि पायलट को मामूली चोटें आई थीं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें