
चीन में बने रेलवे ब्रिज पर चल रही ट्रेन का वीडियो गलत दावे से भारत का बताकर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 3 अप्रैल 2023, 14h08
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 24 मार्च, 2023 को शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को 273,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "#Congratulations India! जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर निर्माणाधीन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ट्रैक पर 21 मार्च को छोटी ट्रेन का सफ़ल परीक्षण किया गया."

खबरों के अनुसार चिनाब रेलवे ब्रिज अगले साल खुलने वाला है जो कि चिनाब नदी के ऊपर लगभग 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है. डेवलपर्स का दावा है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होने वाला है.
निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह भारतीय प्रशासित कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल द्वारा जोड़ेगा. रेल मंत्रालय ने 28 मार्च को यहां आंशिक रूप से तैयार हो चुके पुल की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
वीडियो को इसी तरह के गलत दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
दरअसल वीडियो में चीन के एक रेलवे ब्रिज को दिखाया गया है.
चीन का रेलवे ब्रिज
वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर वही क्लिप हमें 27 जून, 2022 को एक फ़ेसबुक पोस्ट में अपलोड की हुई मिली.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "बीपनरिवर ब्रिज, गुइझोउ".
चीनी राज्य के स्वामित्व वाले एक अखबार गुइझोउ डेली प्रेस के अनुसार, बेईपानजियांग रेलवे पुल दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत में बेइपानजियांग नदी घाटी के ऊपर स्थित है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और 2022 की फ़ेसबुक पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की एक तुलना दी गई है:

गलत दावे की पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो चाइना रेलवे इंजीनियरिंग कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा प्रकाशित बेईपानजियांग रेलवे पुल की इस तस्वीर से भी मेल खाता है.
नीचे वायरल पोस्ट के वीडियो (बाएं) और चाइना रेलवे इंजीनियरिंग कंसल्टिंग ग्रुप की तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

ब्रिज को गूगल अर्थ पर यहां देखा जा सकता है.
गुइझोउ डेली अखबार की वेबसाइट पर शेयर किए गए एक वीडियो में चीन रेलवे के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को मंदारिन भाषा में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गुइझोउ प्रांत में वही पुल 2001 में बनाया गया था, और इसकी ऊंचाई 280 मीटर (918.6 फीट) है.
वह कहते हैं, "अब हम लिउपांशुई शहर के गुइझोऊ प्रांत के यिंगपैन टाउनशिप में हैं. यह पुल, जिसे बेइपानजियांग रेलवे ब्रिज कहा जाता है, का आकार इंद्रधनुष जैसा है और यह उत्तर और दक्षिण किनारों में फैला हुआ है".
