सिनेमा हॉल के बाहर फ़िल्म की आलोचना करते दर्शक का पुराना वीडियो "पठान" से जोड़कर वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 6 फरवरी 2023, 14h10
  • 2 मिनट
  • द्वारा Sumit DUBEY, एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
फ़ेसबुक और ट्विटर की कई पोस्ट पर एक पुरानी वीडियो क्लिप को गलत दावे से शेयर कर कहा जा रहा है कि वीडियो में एक दर्शक बॉलीवुड की हिट फ़िल्म "पठान" को दुनिया की "सबसे खराब फ़िल्म" बता रहा है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वास्तव में 2017 की एक फ़िल्म "जब हैरी मेट सेजल" के बारे में बात कर रहा था, जिसे व्यापक रूप से एक फ़्लॉप माना गया था. यह दावा असल में "पठान" के बॉयकाट अभियान के तहत सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे गलत जानकारियों के लहर में किया गया है.

ये वीडियो जिसमें एक आदमी एक फ़िल्म के बारे में कमेंट कर रहा है, एक ट्वीट में 166,000 से अधिक बार देखा गया है, जिसमें लिखा है: "Exclusive #Pathaan Review".

वह अंग्रेज़ी में कहता है, "यह इस ग्रह पर बनी सबसे खराब फ़िल्म है. इस फ़िल्म को बंदूक की नोक पर भी मत देखिए."

वह आगे हिंदी में कहता है: "शाहरुख़ खान तुम किंग ऑफ़ रोमांस थे, वो बीस साल पहले. पच्चीस साल पहले वो रोमांस के बादशाह थे. वो बीस साल की लड़की अभी 45 साल की महिला हो गयी है. शाहरुख़ खान सुपरस्टार नहीं हैं, थिएटर में खाली बीस परसेंट पब्लिक है.”

आपको बता दें कि शाहरुख़ खान अभिनीत "पठान" ने जनवरी में रिलीज़ होने के बाद से ही बॉक्स ऑफ़िस रिकार्ड्स ध्वस्त किये हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 26 जनवरी 2023

"पठान" फ़िल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही गलत और भ्रामक सूचनाओं की बाढ़ से प्रभावित हुई, जिसमें कई गलत दावे भी शामिल थे. एएफ़पी के रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ें.

यह वीडियो फ़ेसबुक पर इसी तरह की पोस्ट में यहां और यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.

जब हैरी मेट सेजल पर जनता की प्रतिक्रिया

यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें पता चला कि यह क्लिप "पठान" के रिलीज़ होने से कई साल पहले 4 अगस्त, 2017 को पोस्ट किए गए एक लंबे वीडियो से लिया गया है.

वायरल बॉलीवुड नाम के एक चैनल पर पोस्ट की गई इस क्लिप का शीर्षक है: "जब हैरी मेट सेजल मूवी रिव्यू, शाहरुख खान".

"जब हैरी मेट सेजल", जिसमें शाहरुख खान मुख्य अभिनेता हैं, अगस्त 2017 में रिलीज़ हुई थी और इसे काफ़ी बुरे रिव्यू मिले थे.

शाहरुख खान ने बाद में फ़िल्म को "पूरी तरह से फ्लॉप" करार दिया और कहा कि उन्हें लगा कि उन्होंने "लोगों को निराश किया" है.

सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर की गई शख़्स की क्लिप को वीडियो के 58 सेकंड के मार्क से देखा जा सकता है.

वीडियो में आगे वह व्यक्ति फ़िल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली का ज़िक्र करते हुए कहता है, "इम्तियाज़ अली आप पिक्चर मत बनाओ यार, आप और कोई काम कर लो प्लीज. हम लोग तो रोज़ पिक्चर देखते हैं एव्री फ़्राईडे को. हम लोग पे रहम करो, ऑडियंस पे रहम करो, प्लीज.”

फ़िल्म के IMDB पेज के अनुसार "पठान" के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं.

वायरल बॉलीवुड का यूट्यीब वीडियो भी 7 अगस्त, 2017 को "जब हैरी मेट सेजल मूवी रिव्यू" नामक एक Reddit पोस्ट में एम्बेड किया गया था.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें