
ताइवान में पतंग के साथ उड़ रहे बच्चे का वीडियो भारत का बताकर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 8 फरवरी 2023, 07h00
- 2 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, AFP श्रीलंका, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
इस वीडियो को फ़ेसबुक पर 15 जनवरी 2023 को शेयर किया गया था जहां इसे 400 से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “अहमदाबाद में पतंग को उड़ाने में एक 3 साल के बच्चा भी पतंग के साथ साथ उड़ गया.”

फ़ेसबुक पोस्ट में इसी तरह के दावे के साथ वीडियो को यहां, यहां और यहां पर 2000 से अधिक बार देखा गया है.
आपको बता दें कि पोस्ट में शेयर किया गया वीडियो अगस्त 2020 में उत्तरी ताइवान में हुई एक घटना को दिखाता है.
वीडियो के की-फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इस घटना का एक फ़ुटेज मिला, जिसे ब्रिटिश अख़बार द गार्डियन ने 31 अगस्त, 2020 को यूट्यूब पर प्रकाशित किया था.
गार्डियन के वीडियो की हेडलाइन है "ताइवान उत्सव में विशाल पतंग द्वारा बच्चा मीटरों ऊपर हवा में उड़ गया.”
"एक अज्ञात लड़की रविवार को नैनलियाओ के समुद्र तटीय शहर में एक पतंग उत्सव में भाग ले रही थी, जब वह एक विशाल, लंबी पूंछ वाली नारंगी पतंग के साथ हवा में कई मीटर ऊपर उड़ गई."
"समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि लड़की डरी हुई थी लेकिन इस घटना में उसे कोई शारीरिक चोट नहीं आई है."
नैनलियाओ मछुआरों का एक बंदरगाह है जो उत्तरी ताइवान के सिंचू शहर में स्थित है.
नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और द गार्डियन द्वारा प्रकाशित क्लिप (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना एएफ़पी द्वारा हाइलाइट किए गए मिलते जुलते दृश्यों के साथ का गई है:

हांगकांग की एक समाचार वेबसाइट HK01 द्वारा 30 अगस्त, 2020 को इस घटना से संबंधित तस्वीरों को भी यहां प्रकाशित किया गया था.
स्थानीय समाचार आउटलेट्स ताइवान न्यूज़ और ईस्टर्न टेलीविज़न ने भी इस घटना की कवरेज की थी.
उस समय सिंचू के मेयर लिन चिह-चियन ने उसी दिन फ़ेसबुक पर पोस्ट कर इस घटना के लिए माफ़ी मांगी थी.
उन्होंने कहा, सिंचू शहर की सरकार के काइट फ़ेस्टिवल में दोपहर में गलती से एक पतंग ने एक बच्चे को उलझा दिया. "इससे बच्चा डर गया और बच्चे की गर्दन और चेहरे पर चोट के निशान बन गए."
"हम इलाज कराने के लिए तुरंत अस्पताल गए, सौभाग्य से, बच्चे को ज़्यादा चोट नहीं आई थी और वह नगर निगम के सरकारी सहयोगियों के साथ ठीक होकर घर लौट आया."
