हिमस्खलन से जीवित बच निकलते दो लोगों का ये वीडियो गुलमर्ग नहीं बल्कि रशिया से है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 8 फरवरी 2023, 12h57
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें स्की कर रहे दो लोग हिमस्खलन से ज़िंदा बचकर निकलते हुए देखे जा सकते हैं. ये वीडियो भारत के जम्मू एवं कश्मीर स्थित गुलमर्ग का बताया जा रहा है. हालांकि ये दावा गलत है; असल में ये घटना रशिया के शेरेगेश की है जहां दिसंबर 2022 में स्की कर रहे दो रशियन्स ने हिमस्खलन से बच कर निकलने का अपना वीडियो शेयर किया था.

इस एक मिनट 14 सेकंड के वीडियो में हिमस्खलन प्रत्यक्षदर्शी ने खुद का अनुभव दिखाया है.

फ़ेसबुक पर 2 फ़रवरी, 2023 को इसे शेयर करते हुए लिखा गया, “गुलमर्ग में हुआ हिमस्खलन जिसमें पोलैंड के दो स्की करने वालों की मृत्यु हो गयी.”

ये वीडियो अब तक 10,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

Image
भ्रामक वीडियो वाले पोस्ट का 3 फ़रवरी, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

मालूम हो कि 1 फ़रवरी, 2023 को कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन की घटना के दौरान पोलैंड के दो स्कीयर्स की मृत्यु हो गयी थी. इस घटना में 21 अन्य घायल भी हुए थे. इसपर एएफ़पी की रिपोर्ट यहां पढ़ें.

ये वीडियो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां पुर्तगाली भाषा में कैप्शन के साथ शेयर किया गया. ट्विटर पर भी इसे कश्मीरी न्यूज़ संस्थान कश्मीर कन्वीनर ने यहां शेयर किया.

दिसंबर 2022 की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रूस की है.

रूस में हिमस्खलन

वीडियो के की-फ़्रेम्स का गूगल पर रिवर्स सर्च और उसके बाद कीवर्ड सर्च करने पर हमें रशिया के टैब्लॉइड लाइफ़ का 22 दिसंबर, 2022 का एक आर्टिकल मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना रशिया के केमेरोवो की है जहां स्की कर रहे दो लोगों ने हिमस्खलन से अपनी जान बचाई थी. इनमें से एक का नाम सेर्गेय फ़िलीपोव बताया गया है जिसे फ़ुटेज का क्रेडिट भी दिया गया है.

इस रिपोर्ट में एक यूट्यूब वीडियो का ज़िक्र है जिसे @filippovsergey255 नाम के हैंडल ने 20 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया था.

इस वीडियो के रशियन कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, “शेरेगेश में मेरा पहला और करीब आख़िरी (हिमस्खलन 20.12.22).”

नीचे भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और यूट्यूब के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और यूट्यूब के इस वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना

भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो में दोनों में से एक स्कीयर हिमस्खलन के दौरान रशियन में कहता सुनाई दे रहा है, “देखो, देखो… आ रहा है… हम यहां खड़े हैं.”

हिमस्खलन के बाद कैमरे पर दिख रहा पहला व्यक्ति बर्फ़ में धंसे साथी से कहता है, “सांस लो, सांस लो!”

उसके बाद वो पूछता है, “क्या तुम ज़िंदा हो? तुम्हें कहीं चोट लगी है?”

बर्फ़ में दबा व्यक्ति कहता है, “मैं डर गया था!” और इसपर पहला व्यक्ति कहता है, “डंटे रहो दोस्त.”

आखिर में बर्फ़ में दबा व्यक्ति कहते हुए सुनाई दे रहा है, “ये बिलकुल हास्यास्पद नहीं है.”

ये वीडियो अन्य रिपोर्ट्स में भी पब्लिश किया गया जिनमें 9न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया का 24 दिसंबर, 2022 का ये ट्वीट भी शामिल है.

इसके कैप्शन में लिखा है, “ रशिया के एक स्की रिसॉर्ट में स्कीयर के बर्फ़ में धंस जाने का भयावह क्षण.”

आगे लिखा है, “इस व्यक्ति के गो प्रो ने हिमस्खलन को लाइव कैप्चर किया जब वो खुद इसमें धंस गया, किस्मत से वो सतह के निकट था और उसके साथी ने उसे ऊपर खींच लिया.”

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें