फ़्लोरिडा में बहुमंज़िला इमारत के गिरने का पुराना वीडियो तुर्की के हालिया भूकंप से जोड़कर वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 9 फरवरी 2023, 11h51
  • 2 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
एक ढहती हुई इमारत के वीडियो को सोशल मीडिया पोस्ट में हज़ारों बार देखा गया है, जिसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह 6 फ़रवरी, 2023 को तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप के फ़ुटेज दिखाता है. इस भूकंप में कम से कम 7,800 लोग मारे गए हैं और हज़ारों इमारतों के भी नष्ट होने की खबर है. हालांकि ये क्लिप वास्तव में एक अपार्टमेंट ब्लॉक गिरने का सीसीटीवी वीडियो फ़ुटेज है जिसमें 24 जून, 2021 को अमेरिका के फ़्लोरिडा में 98 लोग मारे गए थे.

इस वीडियो क्लिप को 6 फ़रवरी, 2023 को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, “तुर्की में जबरजस्त भूकंप से तबाही हुई है 50 से जयदा लोग मर गए 500+ जख्मी हैं..अल्लाह तुर्कि के लोगों कि हीफाजत करे.”

लगभग 18-सेकेंड के इस वीडियो में एक बहुमंज़िला इमारत को अचानक ढहते और धूल के बड़े गुबार में तब्दील होते दिखाया गया है.

वीडियो के ऊपर अंग्रेज़ी में लिखा है, "दक्षिणी तुर्की में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप.”

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 6 फ़रवरी 2023

तुर्की और सीरिया में उनकी साझा सीमा के पास एक के बाद एक आये करीब 7.8 तीव्रता के भूकंप के शक्तिशाली झटकों की एक श्रृंखला के बाद अब तक कम से कम 7800 लोगों के मारे जाने की खबर है.

इसी तरह के वीडियो को पाकिस्तान और बांग्लादेश स्थित यूज़र्स द्वारा किए गए ट्वीट्स में हज़ारों बार देखा गया, जिसमें इस फ़ुटेज को हालिया भूकंप से जोड़ा गया है.

फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे के साथ वीडियो को उड़िया भाषा में यहां, अंग्रेज़ी में यहां और हिंदी में यहां तुर्की के भूकंप से जोड़कर शेयर किया गया है.

हालांकि, दावा गलत है; वीडियो वास्तव में फ़्लोरिडा में एक इमारत को ढहता हुआ दिखाता है.

अमेरिका में इमारत ढहने का पुराना वीडियो

गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें फ़्लोरिडा के एक लोकल न्यूज़ आउटलेट WPLG के यूट्यूब चैनल पर 24 जून, 2021 को अपलोड की हुई एक वीडियो रिपोर्ट में यही क्लिप मिली.

वीडियो की हेडलाइन में लिखा है: "सर्विलांस वीडियो में सर्फ़साइड कॉन्डो इमारत के एक हिस्से के ढहने के भयानक दृश्य को कैप्चर किया गया है."

इमारत के ढहने की फ़ुटेज 19 सेकंड के टाइमस्टैंप से शुरू होती है.

सर्विलांस वीडियो फ़ुटेज का इस्तेमाल एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट में भी किया गया था जिसे अगले दिन यूट्यूब पर अपलोड किया गया.

नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और एबीसी न्यूज़ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image

अन्य समाचार आउटलेट्स द्वारा यहां, यहां और यहां इमारत के ढहने की कवरेज की गई थी.

मियामी के पास 12 मंज़िला चम्पलेन टावर्स साउथ बिल्डिंग के गिरने से कुल 98 लोगों की मौत हो गई थी.

CNN के अनुसार, जून 2022 में आपदा के पीड़ितों के लिए एक अमेरिकी अदालत ने एक बिलियन डॉलर के भुगतान की मंज़ूरी दी थी.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें