टर्की में भूकंप से ईमारत गिरने का ये वीडियो हालिया नहीं है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 10 फरवरी 2023, 11h22
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
हाल ही में टर्की और सीरिया में आये भूकंप के भयंकर झटकों से दर्जनों इमारतें गिर गयीं और हज़ारों लोगों की मौत हो गयी. सोशल मीडिया पर इसके बाद कई वीडियो शेयर किये जाने लगे जिन्हें हालिया बताया गया है. इन्हीं में से एक वीडियो टर्की में 2020 में आये भूकंप का है.

ट्विटर पर एक वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है जिसमें एक ईमारत ढह रही है. इस वीडियो के दूसरे हिस्से में लोग ईमारत के मलबे के पास अफ़रा तफ़री में भाग रहे हैं.

ट्विटर पर 6 फ़रवरी, 2023 को इसे शेयर करते हुए अंग्रेज़ी में लिखा गया, “6 फ़रवरी 2023… रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. 7.8 की तीव्रता से आये भूकंप के केंद्र टर्की में पूरी ईमारत ढह गयी. #Turkey #earthquake.”

Image
भ्रामक वीडियो का 6 फ़रवरी, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

टर्की और सीरिया में फ़रवरी 2023 में आया भूकंप पिछले सौ वर्षों के सबसे ख़तरनाक भूकम्पों में से है. करीब 7.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण अबतक 16,000 लोगों की जान जा चुकी हैं.

दर्जनों ईमारत गिरने से अबतक कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं और सर्दी और बर्फ़ की वजह से उन्हें निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

वायरल वीडियो अन्य ट्विटर यूज़र्स ने भी यहां और यहां भ्रामक दावे के साथ शेयर किया; इसे फ़ेसबुक पर भी यहां और यहां शेयर किया गया.

ये वीडियो असल में टर्की में अक्टूबर 2020 में आये भूकंप का है.

इज़मिर में भूकंप

वीडियो के कीफ़्रेम्स का गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ब्रिटिश आउटलेट द गार्डियन की वेबसाइट पर मिला जिसे 30 अक्टूबर, 2020 को पब्लिश किया गया था.

इसके टाइटल में लिखा है, “टर्की भूकंप के फ़ुटेज में इज़मिर में ईमारत गिरने का क्षण रिकॉर्ड हुआ- वीडियो.”

एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक सामोस के ग्रीक द्वीप एजियन सागर और इज़मिर के बीच 30 अक्टूबर, 2020 को 7.0 की तीव्रता का भूकंप आया था.

इस भूकंप में टर्की में ज़्यादा नुकसान हुआ था जिसमें 114 लोग मरे गए थे और 1,000 से ज़्यादा घायल हुए थे.

नीचे भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और द गार्डियन के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और द गार्डियन के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

इज़मिर की ये ईमारत गूगल स्ट्रीट व्यू पर देखी जा सकती है.

आगे सर्च करने पर मालूम पड़ा कि वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा भी द गार्डियन ने उसी दिन पब्लिश किया था.

द गार्डियन की रिपोर्ट में लिखा है, “एजियन सागर में आये भूकंप और तुर्किश शहर इज़मिर और सैमोस के ग्रीक द्वीप में ढही इमारतों का फ़ुटेज.”

नीचे भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और द गार्डियन के वीडियो वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट वाले वीडियो (बाएं) और द गार्डियन के वीडियो वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

वीडियो में दिख रही आस-पास की इमारतों को गूगल स्ट्रीट पर यहां देखा जा सकता है.

एएफ़पी ने टर्की और सीरिया में 2023 में आये भूकंप के अन्य भ्रामक वीडियो और तस्वीरों का यहां, यहां और यहां फ़ैक्ट चेक किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें