आम आदमी पार्टी की गुजरात रैली के नाम से वायरल ये तस्वीर असल में कहाँ से है?
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 18 नवंबर 2022, 07h52
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये तस्वीर 11 नवंबर को ट्वीट की गयी जिसे 160 से ज़्यादा बार शेयर किया गया.
तस्वीर में भारी भीड़ है और सड़क किनारे तिरंगे की लम्बी पट्टियां लगी हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन है, “Gopal Italia ने आज सुरत में राघवा चड्ढा के साथ भव्य रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल किया। इस तस्वीर से यह साफ हो गया के गुजरात की जनता परिवर्तन चाहती है.”
आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 11 नवंबर को गुजरात के सूरत में रोड शो किया था जिसके बाद से ये तस्वीर शेयर की जाने लगी.
चड्ढा ने ये रोड शो AAP गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया द्वारा आगामी चुनाव के लिए नामांकन पात्र भरने के मौके पर किया था. मालूम हो कि गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव होने हैं जहां पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है.
यही तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां कुल 200 से ज़्यादा बार शेयर की गयी.
हालांकि ये तस्वीर पुरानी है और गुजरात की नहीं, कोलकाता की है.
शहीद दिवस
इस तस्वीर का यांडेक्स पर रिवर्स इमेज सर्च और फिर गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें द क्विंट का 22 जुलाई, 2017 का एक आर्टिकल मिला.
रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर कोलकाता में हुए शहीद दिवस रैली की है.
रिपोर्ट में बताया गया है, “कोलकाता में हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली की जाती है. इसे 1993 में भारतीय युथ कांग्रेस के 13 सदस्य की मौत को याद करते हुए मनाया जाता है.”
“ममता बनर्जी ने 24 वर्ष पहले इसी दिन सचिवालय तक युथ कांग्रेस बंगाल की एक रैली निकाली थी जिसका मकसद वोटर कार्ड पर फ़ोटो लगवाना था ताकि चुनाव में धांधली न हो. लेकिन कोलकाता के एस्पलेनेड के पास सचिवालय पहुंचने से एक किलोमीटर पहले ही कोलकाता पुलिस ने रैली रोक दी और भीड़ पर गोलियां चला दीं.”
द क्विंट ने तस्वीर का क्रेडिट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया है.
ममता बनर्जी ने ट्विटर पर 21 जुलाई, 2017 को कुछ अन्य तस्वीरों के साथ ये तस्वीर भी शेयर की थी.
नीचे वायरल तस्वीर (बाएं) की द क्विंट की तस्वीर (दाएं) के साथ तुलना की गयी है:
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी 21 जुलाई, 2017 को मौके की कुछ और तस्वीरें ट्वीट की थी जिसमें इसी तस्वीर का चौड़ा प्रारूप है. इस तस्वीर में सड़क के बगल में स्थित मस्जिद और कुछ अलग ढांचे भी देखे जा सकते हैं.
तस्वीर में दिख रहे निर्माण और ईमारत कुछ हद तक गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू में भी नज़र आते हैं जिसे नीचे देख सकते हैं:
नीचे अभिषेक बनर्जी द्वारा शेयर की गयी तस्वीर (बाएं) और गूगल मैप्स के स्क्रीनशॉट (दाएं) के बीच तुलना में मिलते-जुलते निर्माण देखे जा सकते हैं: