
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को थप्पड़ मारने का पुराना वीडियो फिर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 29 नवंबर 2022, 11h22
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को ट्विटर पर 21 नवंबर 2022 को शेयर किया गया है जिसे अब तक 5700 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
ट्वीट के कैप्शन में लिखा है; “नबी पाक के शान में गुस्ताखी करने वाला मनहूस इमैनुएल मैक्रॉन, को एक औरत ने थप्पड़ जड़ दिया. पिछले साल 8 जून को भी एक व्यक्ति ने जड़ा था थप्पड़, अल्लाह ऐसे लोगों को दुनिया से ही ज़लील करना शुरू कर डरते हैं, अखरात की तो बात ही अलग.”

वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक, ट्विटर और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां, यहां शेयर किया गया है.
हालांकि ये दावा गलत है, ये वीडियो 2022 का नहीं है.
AFP द्वारा की गई रिपोर्टिंग से पता चलता है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को 8 जून, 2021 को राष्ट्रपति चुनाव से एक साल से भी कम समय पहले दक्षिण-पूर्वी फ़्रांस के एक छोटे से शहर की यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारा गया था.
मैक्रॉन टैन-एल'हर्मिटेज शहर में बैरिकेड के पीछे इंतज़ार कर रहे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तभी एक आदमी ने अचानक उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
राष्ट्रपति को थप्पड़ मारने और बाॉडीगॉर्ड्स द्वारा नीचे गिराए जाने से पहले उस व्यक्ति को मैक्रॉन की आलोचना करते हुए "मोंटजोई! सेंट-डेनिस! ए बस ला मैक्रोनी," कहते हुए सुना जा सकता है.
AFP ने यह भी पुष्टि की है कि हालांकि वीडियो विभिन्न एंगल से शूट किए गए हैं लेकिन वो जून की एक ही घटना को दिखाते हैं.
पहले वीडियो में फ़्रेंच टीवी नेटवर्क BFMTV का वॉटरमार्क दिखता है और इसे 8 जून, 2021 को इसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
इसमें राष्ट्रपति को थप्पड़ मारने वाला व्यक्ति ऑलिव ग्रीन (जैतून) रंग की टी-शर्ट और सफ़ेद मास्क लगाए दिखाई देता है.

एक अन्य वीडियो को BFMTV की फ़ुटेज के बिल्कुल विपरीत दिशा से शूट किया गया है और जून 2021 में NBC न्यूज़ सहित अन्य आउटलेट्स द्वारा प्रसारित किया गया है जिसमें उस व्सक्ति के बाल, शर्ट और मास्क अन्य फ़ुटेज से मेल खाते हैं.

फ़्रांस के राष्ट्रपति को थप्पड़ मारने से जुड़ी खबरें यहां और यहां पढ़ी जा सकती हैं.
हालांकि अभी तक हमें किसी भी आधिकारिक न्यूज़ रिपोर्ट में थप्पड़ मारने की इस तरह की हालिया घटना का कोई उल्लेख नहीं मिला है.
डेमियन तारेल (28) को 10 जून को 18 महीने की जेल की सज़ा सुनाई गयी थी. हालांकि उन्हें सिर्फ़ 4 महीने ही जेल में गुज़ारने थे .
तारेल की इस हरकत से जुड़ा एक अन्य फ़ैक्ट चेक AFP ने यहां प्रकाशित किया था.
