बेंगलुरु एयरपोर्ट का वीडियो शेयर कर अरुणाचल प्रदेश का बताया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 1 दिसंबर 2022, 13h56
- 3 मिनट
- द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
इस क्लिप को 9 नवंबर, 2022 को एक ट्वीट में शेयर करते हुए लिखा गया, “नहीं!! यह कोई यूरोपीय हवाई अड्डा नहीं है !! अरुणाचल प्रदेश ने इस हवाई अड्डे को राष्ट्रीय संपत्ति में जोड़ा है...ज्यादातर बांस से बना है। जल्द ही हमारे पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। ये है नया भारत.... #अद्भुत भारत.”
इस 43 सेकंड के वीडियो में एक आधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल है जिसमें लकड़ी से बनी कलाकृतियां नज़र आती है.
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में डोनी पोलो एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था.
ये क्लिप फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां सैकड़ों बार देखी जा चुकी है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट टर्मिनल
वीडियो के कीफ़्रेम्स का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल क्लिप में दिख रहे सजावट जैसी ही तस्वीरें बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर मिली. इन्हें 16 नवंबर, 2022 को अपलोड किया गया था.
बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्वीट के मुताबिक ये टर्मिनल नंबर 2 की तस्वीरें हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 11 नवंबर, 2022 को किया था.
The Terminal 2 (T2) is a dedication to the beautiful city of Bengaluru and will soon be open for you to go on a journey of surprises. We look forward to making your journey memorable through #BLRAirport. #T2atBLRAirportpic.twitter.com/xSrGHv7PgV
— BLR Airport (@BLRAirport) November 16, 2022
नीचे वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट (बाएं) और बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर मिली तस्वीरों (दाएं) के बीच समानताएं देख सकते हैं:
बेंगलुरु एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने AFP से पुष्टि की कि वायरल क्लिप उसी एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 2 की है.
इस टर्मिनल में अधिकतर हिस्सा बांस से सजाया गया है जिसके बारे में मीडिया ने यहां और यहां रिपोर्ट किया है.
अरुणाचल प्रदेश हवाई अड्डा
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बने नए हवाईअड्डे के ट्विटर अकाउंट पर 19 अक्टूबर, 2022 को टर्मिनल की कुछ तस्वीरें ट्वीट की गयी थीं.
Adding aesthetic look to the new airport
— AAI-Donyi Polo Airport, Itanagar (@aaihollongi) October 19, 2022
The art works designed on the walls in the Arrival and Departure halls of #Hollongi Airport #ArunachalPradesh#artwork#aviation#NortheastIndiapic.twitter.com/LCzDKaucxd