बेंगलुरु एयरपोर्ट का वीडियो शेयर कर अरुणाचल प्रदेश का बताया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 1 दिसंबर 2022, 13h56
  • 3 मिनट
  • द्वारा Uzair RIZVI, एफप भारत
  • अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये अरुणाचल प्रदेश के नए हवाई अड्डे का है. हालांकि अरुणाचल प्रदेश में 19 नवंबर, 2022 को नए हवाई अड्डे का लोकार्पण किया गया है, लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा टर्मिनल कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट का है.

इस क्लिप को 9 नवंबर, 2022 को एक ट्वीट में शेयर करते हुए लिखा गया, “नहीं!! यह कोई यूरोपीय हवाई अड्डा नहीं है !! अरुणाचल प्रदेश ने इस हवाई अड्डे को राष्ट्रीय संपत्ति में जोड़ा है...ज्यादातर बांस से बना है। जल्द ही हमारे पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। ये है नया भारत.... #अद्भुत भारत.”

इस 43 सेकंड के वीडियो में एक आधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल है जिसमें लकड़ी से बनी कलाकृतियां नज़र आती है.

ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में डोनी पोलो एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था.

Image
भ्रामक पोस्ट का 30 नवंबर, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ये क्लिप फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां सैकड़ों बार देखी जा चुकी है.

बेंगलुरु एयरपोर्ट टर्मिनल

वीडियो के कीफ़्रेम्स का गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल क्लिप में दिख रहे सजावट जैसी ही तस्वीरें बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर मिली. इन्हें 16 नवंबर, 2022 को अपलोड किया गया था.

बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्वीट के मुताबिक ये टर्मिनल नंबर 2 की तस्वीरें हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 11 नवंबर, 2022 को किया था.

नीचे वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट (बाएं) और बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर मिली तस्वीरों (दाएं) के बीच समानताएं देख सकते हैं:

Image
वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट (बाएं) और बेंगलुरु एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर मिली तस्वीरों (दाएं) के बीच समानताएं

बेंगलुरु एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने AFP से पुष्टि की कि वायरल क्लिप उसी एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 2 की है.

इस टर्मिनल में अधिकतर हिस्सा बांस से सजाया गया है जिसके बारे में मीडिया ने यहां और यहां रिपोर्ट किया है.

अरुणाचल प्रदेश हवाई अड्डा

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बने नए हवाईअड्डे के ट्विटर अकाउंट पर 19 अक्टूबर, 2022 को टर्मिनल की कुछ तस्वीरें ट्वीट की गयी थीं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें