
क़तर स्थित फ़ुटबॉल स्टेडियम के नाम से वायरल वीडियो असल में रूस से है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 28 नवंबर 2022, 15h28
- 3 मिनट
- द्वारा Wasi MIRZA, एफप पाकिस्तान, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर 21 नवंबर 2022 को शेयर किया गया है जिसे 42,000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में कई लोग एक साथ स्टेडियम में नमाज़ अदा करते हुए दिखाई देते हैं.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है; “फुटबाल स्टेडियम (क़तर), अलहमदोलिल्लाह इमान ताजा कर देने वाला मंजर.”

वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
क़तर पहला अरब देश है जिसने विश्व कप का आयोजन किया है. हालांकि क़तर के ह्यूमन राइट्स रिकॉर्ड को लेकर हाल ही में कई सवाल खड़े हुए हैं. AFP की रिपोर्ट यहाँ पढ़ें
हालांकि ये दावा गलत है, वीडियो क़तर विश्वकप के दौरान नहीं बनाया गया है.
रूस में नमाज़ का वीडियो
तस्वीर को गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही वीडियो 16 जून, 2019 को यूट्यूब पर यहां पोस्ट किया हुआ मिला जिसे थोड़ा वाइड एंगल से रिकॉर्ड किया गया है.
हेडलाइन में लिखा है, "कज़ान स्टेडियम, ततारस्तान में प्रार्थना (25 मई 2019)."
इसे जून 2019 में यहां और यहां इसी तरह की सोशल मीडिया पोस्ट में भी शेयर किया गया है.
नीचे गलत दावे से शेयर की जा रही पोस्ट के वीडियो (बायें) और 2019 में शेयर किये गये वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना है.

वीडियो का फ़ुटेज रूस के एके बार्स स्टेडियम से मेल खाता है - जिसे पहले कज़ान स्टेडियम के नाम से जाना जाता था जो कि ततारस्तान गणराज्य की राजधानी कज़ान में स्थित है.
ततारस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति के कार्यालय से 25 मई, 2019 को प्रकाशित एक बयान के अनुसार, वीडियो में अधिकारियों को एक इफ़्तार प्रार्थना में सम्मिलित होते देखा जा सकता है जो इस्लाम के रमज़ान के महीने के दौरान एक दिन के उपवास के अंत में किया जाता है.
राष्ट्रपति रुस्तम मिन्निखानोव के हवाले से कहा गया है, "हमारी प्रार्थनाएं, अल्लाह से दुआ है कि रूस में शांति और सद्भाव कायम रहे, ताकि हमारा देश मजबूत हो और हमारा गणतंत्र फले-फूले."
बयान में एक वीडियो भी है जिसमें गलत दावे से वायरल पोस्ट में दिखाये गए दृश्यों से मिलते जुलते दृश्य हैं.
एके बार्स एरिना ने भी उस समय अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की थीं.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और राष्ट्रपति कार्यालय के वीडियो (दायें) में दृश्यों की तुलना की गयी है:

