शाहरुख खान का पुराना वीडियो हालिया फ़ुटबॉल विश्व कप से जोड़कर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 26 दिसंबर 2022, 13h53
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 18 दिसंबर को शेयर की गई एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “शाहरुख खान की एंट्री कतर फीफा वर्ल्ड कप में. डॉन डॉन होता है जहां भी जाता है शेर की तरह जाता है, #FIFAWorldCupQatar2022.”
इस वीडियो को अब तक 380,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान एक कार्यक्रम में कारों के काफ़िले के साथ चल रहे हैं और प्रशंसकों की भीड़ उत्साह में चिल्ला रही है. फिर वह एक मंच पर जाते हैं जहां पारंपरिक अरबी कपड़ों में कुछ लोगों समेत कई व्यक्ति उनका स्वागत करते हैं.
वीडियो में एक वॉटरमार्क है जिस पर लिखा है "Qbiz”.
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
शाहरुख खान की नई फ़िल्म पठान रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं समेत धर्म गुरुओं ने इसे धार्मिक भावनाओं के खिलाफ़ बताते हुए इसके बहिष्कार की घोषणा की है.
हालांकि इस फ़िल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फ़ीफ़ा विश्व कप के फाइनल मैच में ट्रॉफी के अनावरण में हिस्सा लिया था लेकिन खान के इस मैच में भाग लेने की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है.
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान ने प्रसिद्ध फ़ुटबॉलर वायेन रूनी के साथ जिओ के मुंबई ऑफ़िस में फ़ाइनल मैच देखा था.
पोस्ट पर कुछ यूज़र्स के कमेंट से प्रतीत होता है कि वे इस दावे पर यकीन कर रहे हैं.
एक कमेंट में लिखा है, "हमारे देश में उनके लिए कोई सम्मान नहीं है, लेकिन एक भारतीय होने पर आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है".
एक अन्य ने लिखा, "हमारे देश में हर कोई धर्म के नाम पर उनका विरोध कर रहा है, लेकिन पूरी दुनिया उन्हें सलाम करती है."
पुराना वीडियो
हालांकि यह वीडियो क़तर वर्ल्ड कप से काफ़ी पहले का है.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें 20 मई, 2018 को Qbiz Events नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दोहा-कतर में शुरू हो रहे कल्याण ज्वैलर्स में शाहरुख खान (SRK) की ग्रैंड एंट्री."
कल्याण ज्वेलर्स एक भारतीय फ़र्म है जिसके आभूषण शोरूम पूरे उपमहाद्वीप के साथ-साथ ओमान, कुवैत, क़तर और संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद हैं.
नीचे गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट (बाएं) और Qbiz इवेंट्स के यूट्यूब वीडियो (दायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:
कल्याण ज्वैलर्स ने भी इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर 26 अप्रैल 2018 को पोस्ट किया था.
इस इवेंट को कई माडिया आउटलेट्स द्वारा यहां और यहां कवर किया गया था.