सऊदी अरब में पेप्सी की आड़ में बियर लाने की पुरानी ख़बर FIFA वर्ल्ड कप से जोड़कर वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 14 दिसंबर 2022, 11h49
  • 4 मिनट
  • द्वारा AFP श्रीलंका
  • अनुवाद और अनुकूलन Anuradha PRASAD
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पेप्सी कैन का स्टीकर निकाले जाने पर उसके नीचे एक बियर की कैन नज़र आती है. इस फ़ोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये क़तर में हो रहे फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की तस्वीर है जहां दर्शक बियर पीने के जुगाड़ निकाल रहे हैं. हालांकि ये तस्वीर नवंबर 2015 में सऊदी अरब में हो रहे फ़ुटबॉल मैच के दौरान की है जब पेप्सी का लेबल चिपकाकर स्टेडियम में बियर लाया जा रहा था.

तस्वीर में एक अधिकारी पेप्सी का लेबल हटा रहा है जिसके नीचे हाइनिकेन बियर का लेबल है.

इसे फ़ेसबुक पर 22 नवंबर, 2022 को यहां शेयर करते हुए लिखा गया, “कतर में खिलाड़ियों को बियर भी चाहिए और धर्म के नाम पर कतर की चड्डी भी नही उतरनी चाहिए फिर ये कितना शानदार तरीका खोज लिया बियर के केन को कोकाकोला के रैपर से कवर कर दो.”

मालूम हो कि फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार क़तर में हो रहा है.

फ़ुटबॉल का संचालन करने वाले फ़ीफ़ा और मेज़बान क़तर ने यू-टर्न लेते हुए टूर्नामेंट से ठीक दो दिन पहले आठ स्टेडियम के आस-पास बियर की बिक्री पर रोक लगा दिया था. उस समय तक पहले मैच से पूर्व बियर बिक्री कैम्प्स भी लगाए जा चुके थे.

फ़ीफ़ा ने इसपर सफ़ाई देते हुए कहा कि ये फ़ैसला मेज़बान देश के प्रशासन के साथ चर्चा के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि क़तर एक मुस्लिम देश है जहां शराब पर प्रतिबन्ध के कड़े नियमों का पालन होता है.

क़तर की टूरिज्म वेबसाइट के मुताबिक शराब पीने के लिए कुछ जगहें और विशेष हिस्से बनाये गए हैं. यही नहीं, लोगों को होटल बार और प्राइवेट क्लब में भी शराब पीने की अनुमति दी गयी है. लेकिन कहीं और, जैसे किसी सार्वजानिक स्थल पर शराब पीने को अपराध माना जायेगा.

Image
भ्रामक पोस्ट का 12 दिसंबर, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

यही दावा अन्य देशों में भी वायरल हुआ, जैसे यहां और यहां श्रीलंका में और यहां पाकिस्तान में.

कई सोशल मीडिया यूज़र्स को लगा कि ये तस्वीर वाकई क़तर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की है.

एक यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किये गए इस दावे के जवाब में लिखा, “माल बिकना चाहिए तरीका जो भी हो.”

एक अन्य ने कहा, “ये साले कबायली कभी मनुष्य बन ही नहीं सकते.”

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ फ़ुटबॉल प्रेमी क़तर में हो रहे मैच में वाकई बियर ले जाने के जुगाड़ बताते नज़र आये थे, लेकिन वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है.

सऊदी अरब में तस्करी की कोशिश

इस तस्वीर का रिवर्स सर्च करने पर मालूम पड़ा कि ये सऊदी अरब में 2015 में बियर तस्करी पकड़े जाने की है.

कनाडा के अख़बार टोरंटो स्टार के 13 नवंबर, 2015 की आर्टिकल में ये तस्वीर छपी है जिसका क्रेडिट न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को दिया गया है. इसकी हेडलाइन है, “सऊदी अरब में पेप्सी की आड़ में हाइनिकेन बियर की तस्करी.”

रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी कस्टम के अधिकारीयों ने यूएई सीमा से लगे अल-बता बॉर्डर क्रासिंग पर 48,000 बियर कैन्स ज़ब्त किये थे.

Image
टोरंटो स्टार पर छपी तस्वीर का स्क्रीनशॉट

यही तस्वीर 12 नवंबर, 2015 को दुबई के न्यूज़ आउटलेट अल अरेबिया और द वॉशिंगटन पोस्ट ने भी प्रकाशित की थी.

सऊदी सरकार ने भी बियर के ज़ब्ती पर आर्टिकल प्रकाशित किया था जिसमें ये तस्वीर है. इस आर्टिकल की तारीख़ मुस्लिम लूनार कैलेंडर के मुताबिक 11 नवंबर, 2015 है.

तस्वीर में ज़ूम करने पर अधिकारी की वर्दी पर “सऊदी कस्टम” के लोगो का स्टीकर भी देखा जा सकता है.

ये 2015 में सऊदी कस्टम एजेंसी का लोगो था. इसमें अब बदलाव किये गए हैं. लेकिन पुराने लोगो की तस्वीर यहां सऊदी कस्टम्स एजेंसी की वेबसाइट के आर्काइव पेज पर देख सकते हैं. .

नीचे सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दिख रहे लोगो (बाएं) और सऊदी कस्टम्स एजेंसी के पुराने लोगो (दाएं) की तुलना देखी जा सकती है:

Image
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दिख रहे लोगो (बाएं) और सऊदी कस्टम्स एजेंसी के पुराने लोगो (दाएं) की तुलना

ये लोगो फ़्रांस के लॉजिस्टिक्स कंपनी CMA CGM ने भी अगस्त 2017 में अपने वेबसाइट पर एक नोटिस में प्रकाशित की थी.

AFP ने क़तर में हो रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप से जुड़ी कई भ्रामक सूचनाओं का फ़ैक्ट-चेक किया है, जैसे यहां, यहां और यहां.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें