भारत जोड़ो यात्रा के नाम से वायरल ये तस्वीर कहाँ से है?
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 21 दिसंबर 2022, 10h50
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये तस्वीरें ट्विटर पर 7 दिसंबर, 2022 को यहां शेयर की गयीं.
ट्वीट में लिखा है, “राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवली में हिंदुस्तान के भविष्य श्री Rahul Gandhi जी के स्वागत में उमड़ा विशाल जनसमूह #BharatJodoYatra.”
भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश की पैदल यात्रा है जिसका मकसद युवाओं को बेरोज़गारी, महंगाई और धार्मिक असहिष्णुता के ख़िलाफ़ एकजुट करना है.
उनकी यात्रा हाल ही में राजस्थान पहुंची थी जिसके बाद ये तस्वीरें वायरल होने लगीं.
तस्वीरों के साथ यही दावा ट्विटर पर यहां और यहां; और फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया.
हालांकि असल में तस्वीर उत्तर प्रदेश के मथुरा की है जहां लोग एक धार्मिक गुरु के कार्यक्रम और भंडारे में आये थे.
धार्मिक कार्यक्रम
इन तस्वीरों का रिवर्स सर्च करने पर ये फ़ेसबुक पर यहां और यहां मिले जिन्हें 3 दिसंबर, 2022 को अपलोड किया गया था.
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "जयगुरुदेव 3 dec 2022. जयगुरुदेव आश्रम मथुरा पूज्य दादा गुरु महाराज के पावन भंडारे के कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का महा मानव जन सैलाब."
नीचे वायरल तस्वीरों (बाएं) की तुलना ओरिजिनल फ़ेसबुक पोस्ट (दाएं) की तस्वीरों से की गयी है:
इस कार्यक्रम को जय गुरुदेव मथुरा आश्रम यूट्यूब चैनल पर यहां लाइव स्ट्रीम किया गया था.
नीचे पहली वायरल तस्वीर (बाएं) की तुलना इस लाइव स्ट्रीम में एक फ़्रेम (दाएं) के साथ की जा रही है जिसमें समानताओं को चिह्नित किया गया है:
आश्रम और उसके पास की इस जगह को हमने गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी जियोलोकेट किया.
नीचे लाइव स्ट्रीम वीडियो के 39 मिनट 38 सेकंड मार्क पर लिए गए स्क्रीनशॉट (बाएं) की तुलना गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू के स्क्रीनशॉट (दाएं) से की गयी है जहां दोनों में समानताओं को चिन्हित किया गया है:
AFP ने जय गुरुदेव आश्रम के सचिव बाबूराम यादव से बात की. उन्होंने कहा, “ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. तस्वीर असल में 3 दिसंबर को जय गुरुदेव आश्रम द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम की है.”