प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते उमा भारती का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 28 दिसंबर 2022, 09h16
- 4 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ट्विटर पर 13 दिसंबर 2022 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “ये उल्टा सूरज कहा से निकला है ये तो फायर ब्रांड बीजेपी नेता साध्वी उमा भारती है आप भी सुनिए देश के प्रधानमंत्री को क्या बोल रही है. मैं इसकी घोर निंदा करती हूँ प्रधानमंत्री को कोई विनाश पुरष बोलता है भला?”
लगभग 2-मिनट 6-सेकेंड लंबी क्लिप में उमा भारती को प्रेस से बात करते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप को अब तक 39,000 से अधिक बार देखा गया है और 1,500 से अधिक बार शेयर किया गया है.
लगभग दो मिनट के इस वीडियो में उमा भारती कहती हैं, "मुझे उनके बारे में अच्छी तरह से मालूम है. मैं ऐसा मानती हूँ कि नरेंद्र मोदी जी विकास पुरुष नहीं हैं, विनाश पुरुष हैं और उन्होंने गुजरात का विनाश किया है."
वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है: "हे भगवान..उमा भारती क्या कह रही है.”
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
पोस्ट पर किये गए कमैंट्स पढ़कर लगता है कि यूज़र्स ने इस भ्रामक दावे को सच मान लिया है.
एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, “क्या ये अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं? इन्हें अब सावधान रहना चाहिये.”
एक अन्य ने लिखा, “सच एक न एक दिन बाहर आ ही जाता है, आपने बिल्कुल सच कहा है. मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया है.”
हालांकि ये दावा भ्रामक है. यह क्लिप हाल का नहीं है बल्कि 2011 की शुरुआत से ही इंटरनेट पर मौजूद है. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
पुराना वीडियो
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर इस क्लिप का एक लंबा वर्ज़न मिला, जिसे 27 जुलाई, 2011 को अपलोड किया गया था.
वीडियो की हेडलाइन में इंग्लिश में लिखा है, "उमा भारती ने नरेंद्र मोदी को एक्सपोज़ किया" और इसमें उमा भारती को नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए दिखाया गया है.
भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की गई क्लिप ऑरिजनल यूट्यूब वीडियो के 1:18 टाइमस्टैंप से मेल खाती है.
नीचे भ्रामक ट्वीट के वीडियो (बाएं) और 2011 में यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:
इस वीडियो को एबीपी न्यूज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल, 2014 को अपलोड की गई एक रिपोर्ट में भी दिखाया - जिसमें कांग्रेस द्वारा 2014 के आम चुनावों के दौरान इस वीडियो को जारी करने की बात कही गयी है.
वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "राजनैतिक पार्टियों के बीच जारी जंग के बीच, कांग्रेस ने आज एक वीडियो क्लिप जारी की, जिसमें बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती अपनी पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करती नज़र आ रही हैं."
उसी दिन NDTV द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उमा भारती ने वीडियो के जारी होने पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने NDTV को बताया कि 2005 में भाजपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने नरेन्द्र मोदी पर यह टिप्पणी की थी और अब उनका विचार बदल गया है. उन्होने कहा, "यहां तक कि अमेरिका ने भी मोदी के बारे में अपना विचार बदल दिया है."
उमा भारती ने 2011 में भारतीय जनता पार्टी में वापसी की थी.
इसके बाद गूगल पर की-वर्ड्स सर्च से हमें कई ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनसे पता चलता है कि उमा भारती ने यह टिप्पणी 2007 में की थी.
इंडिया टुडे समाचार पत्रिका में नवंबर 2007 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह टिप्पणी गुजरात में राज्य चुनावों से पहले की गई थी, जहां विपक्ष ने मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की उम्मीद की थी.
जुलाई 2015 में इंडिया टीवी पर एक शो के दौरान उमा भारती से उनकी इन टिप्पणियों के बारे में पूछा गया था. शो "आप की अदालत" के सेगमेंट की एक क्लिप यहां इंडिया टीवी के वेरिफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई है.
वीडियो में भारती ने एंकर रजत शर्मा को बताया कि जब उन्होने 2007 में यह टिप्पणी की थी तब वह भाजपा की सदस्य नहीं थी; उन्होंने कहा कि राज्य का व्यापक दौरा करने और वहां के विकास को देखने के बाद उन्होंने अपना विचार बदल दिया.
भारती ने शिकायत की कि मीडिया उनके पुराने बयान को बार बार दोहराकर उन्हें "बदनाम" कर रहा है.