अरविन्द केजरीवाल की क्लिप की हुई स्पीच गलत दावे से वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 25 नवंबर 2022, 11h34
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
अरविन्द केजरीवाल की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया गया है कि उन्होंने स्टेज से गुजरात की जनता को धमकी दी है. ये वीडियो आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. हालांकि वायरल क्लिप केजरीवाल की एक पुराने स्पीच का हिस्सा है जिसमें वो अमित शाह पर निशाना साध रहे थे.

ये 11 सेकंड का क्लिप फ़ेसबुक पर 5 नवंबर, 2022 को यहां शेयर किया गया.

क्लिप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कहते हुए सुना जा सकता है, “अगर मेरे ख़िलाफ़ विरोध करोगे तो कुचल दूंगा. और गुजरात वालों, जो कर सकते हो, मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.”

बता दें कि दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात के विधानसभा चुनाव के मतदान होने हैं जहां आम आदमी पार्टी ज़ोरो-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.

वीडियो के साथ कैप्शन में कहा गया है, “गुजरात वालो भूल तो नहीं गये .... तुम्हें खुली चुनोती देते हुऐ केजरीवाल ने कहा था कि... "मेरा विरोध करोगे तो में कुचल दुंगा, मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो’. तो अब समय आ गया है चुनोती का जवाब देने का.”

Image
भ्रामक पोस्ट का 22 नवंबर, 2022 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ऐसे ही क्लिप्स फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां और यहां शेयर किये गए हैं.

हालांकि ये क्लिप अधूरा है और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

पुराना भाषण

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें अरविन्द केजरीवाल के भाषण का पूरा वीडियो मैंगो न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मिला. इस 18 मिनट के वीडियो को 19 अक्टूबर, 2016 को अपलोड किया गया था.

इस वीडियो का अंग्रेज़ी टाइटल है, “सीएम अरविन्द केजरीवाल का सूरत रैली में पूरा भाषण. गुजरात. मैंगो न्यूज़.”

वीडियो डिक्रिप्शन के मुताबिक केजरीवाल ने ये भाषण 2017 के गुजरात विधानसभा से पहले कैंपेन के दौरान सूरत में आयोजित एक रैली में दिया था.

वायरल क्लिप वाला हिस्सा मैंगो न्यूज़ के वीडियो में 10 मिनट एक सेकंड पर शुरू होता है.

आम आदमी पार्टी ने भी 18 अक्टूबर, 2016 को इस भाषण का पूरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था.

पूरा वीडियो देखने पर मालूम होता है कि वायरल क्लिप में केजरीवाल के बयान को काट कर पेश किया गया है जहां वो अमित शाह पर तंज कस रहे हैं.

उन्होंने कहा, “तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है, पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का, कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा, अगर मेरे ख़िलाफ़ विरोध करोगे तो कुचल दूंगा. और गुजरात वालों, जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.”

नीचे भ्रामक पोस्ट वाली क्लिप (बाएं) और मैंगो न्यूज़ के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना देख सकते हैं:

Image
भ्रामक पोस्ट वाली क्लिप (बाएं) और मैंगो न्यूज़ के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

केजरीवाल के भाषण पर अन्य मीडिया संस्थानों ने भी यहां और यहां रिपोर्ट किया था.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें