कनाडा का ये वीडियो यूके पीएम ऋषि सुनक की ऑफ़िस द्वारा दिए गए पोंगल भोज के दावे से वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 2 फरवरी 2023, 13h55
- 3 मिनट
- द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 17 जनवरी को पोस्ट की गई इस वीडियो क्लिप के साथ अंग्रेज़ी में कैप्शन है, "यूके रक्षा और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी पोंगल/मकर संक्रांति मनाते हुए. सराहनीय बदलाव."
इस वीडियो क्लिप को 18000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें कुछ लोग केले के पत्ते पर खाना खाते हुए देखे जा सकते हैं.
मालूम हो कि फ़सल की कटाई से जुड़े ये दोनों त्योहार - पोंगल और मंकर संक्रांति - जनवरी में मनाए जाते हैं. पोंगल मुख्यत: दक्षिण भारत और श्रीलंका का त्योहार है जिसे तमिल महीने थाई की शुरुआत में मनाया जाता है. वहीं मकर संक्रांति उत्तरी भारत के अधिकांश भागों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है.
गौरतलब है कि ऋषि सुनक एक हिंदू है जिनका परिवार पंजाब से है. वह अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री चुने गए थे.
यह वीडियो इसी दावे के साथ फ़ेसबुक, ट्विटर और यहां तक की न्यूज़ वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल और उन्नति टीवी पर भी पब्लिश किया गया.
कनाडा में पोंगल
इस बारे में फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 15 जनवरी का एक वीडियो मिला जिसे “तमिल कल्चर वाटरलू रीजन” नाम के पेज ने अपलोड किया था.
इस पेज के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये कनाडा के ओंटारियो में बसे वाटरलू क्षेत्र में तमिल संस्कृति और उससे जुड़े क्रियाकलापों को बढ़ावा देता है.
वीडियो अपलोड करते हुए लिखा गया, “TCA (तमिल कल्चर एसोसिएशन) का थाई पोंगल जश्न (तमिल थैंक्स गिविंग), वाटरलू के नेताओं, क्षेत्रीय मेयर, पार्षद, पुलिस चीफ़ और स्टाफ़ के साथ.”
नीचे भ्रामक पोस्ट के वीडियो (बाएं) और तमिल कल्चर वाटरलू के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना में समानताएं देखी जा सकती हैं:
वीडियो में 22 सेकंड पर एक पुलिस अधिकारी की वर्दी पर कनाडा का झंडा नज़र आता है जो कि वाटरलू के क्षेत्रीय पुलिस सर्विस के अधिकारियों की वर्दी पर भी देखा जा सकता है.
नीचे वीडियो में नज़र आ रहे पुलिस अधिकारी (बाएं) और तमिल कल्चर एसोसिएशन की वेबसाइट पर मिली तस्वीर (दाएं) की तुलना में दोनों वर्दियों पर एक ही तरह का झंडा और लोगो देखा जा सकता है:
तमिल कल्चर एसोसिएशन के एक प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि यह वीडियो 14 जनवरी को ओंटारियो के किचनेर में एक स्कूल में शूट किया गया था.
उन्होंने हमारे साथ उस अवसर की कई तस्वीरें शेयर की जहां वाटरलू क्षेत्रीय पुलिस की वर्दी पर कनाडा का झंडा देखा जा सकता है.
प्रवक्ता ने हमें ये भी बताया कि इस अवसर पर सांसद टिम लुइ भी आमंत्रित थे जिन्होंने 16 जनवरी को मौके की एक क्लिप ट्वीट की थी.