बॉलीवुड गाने पर नाचते पाकिस्तानी इन्फ़्लुएंसर का वीडियो गलत दावे से वायरल
भारत और पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो को दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है जिसे इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी को एक बॉलीवुड फ़िल्म के गाने पर डांस करते दिखाया गया है. वास्तव में क्लिप में नाचता हुआ दिख रहा शख़्स एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर है ना कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री.
फ़ेसबुक पर 23 जनवरी को शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "बेशर्म रंग गाने पर घाघरा उठा उठा कर नाचते नजर आए PKMKB से निकले विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो। भीख मांगने के लिए ढूंढा नया उपाय."
पाकिस्तान के वर्तमान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी हैं, जो देश की पूर्व नेता बेनज़ीर भुट्टो के बेटे हैं जिनकी साल 2007 में हत्या कर दी गई थी.

इस वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां और यहां शेयर किया गया है जबकि इसी तरह के दावे के साथ इसे ट्विटर पर भी कई बार पोस्ट किया गया है, जिसमें ये पोस्ट भी शामिल है जहां इसे 16 लाख से अधिक बार देखा गया है.
कई सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बिलावल भुट्टो ज़रदारी है.
एक यूज़र ने लिखा, "देश में खाने को आटा नहीं बेटा मजा ले रहा है".
एक अन्य यूज़र ने कहा, "शाहरुख को आखिरी चीज की जरूरत पाकिस्तान एफ़एम द्वारा अपनी फिल्म का प्रचार करने की है."
हालांकि, क्लिप में नज़र आ रहा शख़्स पाकिस्तान का एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर है न कि बिलावल भुट्टो.
पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर
गूगल पर कीवर्ड्स के साथ वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि ऐसा ही एक समान वीडियो 13 जनवरी को यूट्यूब पर पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर मेहरोज़ बेग़ के चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में बेग़ पठान फ़िल्म के गाने बेशर्म रंग पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस चैनल के लगभग 17,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और इसे 2009 में बनाया गया था. इसमें बेग़ के कई अन्य डांसिंग वीडियो क्लिप अपलोड किये गए हैं.
लगभग 1-मिनट 29-सेकंड की इस यूट्यूब क्लिप को थोड़े अलग एंगल से शूट किया गया है जिसमें बेग़ को उसी गाने पर पाकिस्तानी अभिनेत्री इनाया खान के साथ नाचते हुए दिखाया गया है.
खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वही क्लिप अपलोड की जहां उन्होंने बेग़ को टैग भी किया था.
नीचे गलत दावे से शेयर की गई एक पोस्ट के वीडियो (बाएं) और बेग़ के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट पर जवाब देते हुए बेग़ ने एएफ़पी को बताया, "यह कार्यक्रम 8 जनवरी को सनसेट क्लब कराची में हुआ था, जहां मैंने इनाया खान के साथ उनकी बहन की शादी में परफॉर्म किया था."
कई भारतीय मीडिया वेबसाइट्स ने यहां और यहां बेग़ को भुट्टो का हमशक्ल बताते हुए रिपोर्ट्स भी की हैं.
