सरे बाज़ार चाक़ू लहरा रहे शख्स को पुलिस द्वारा गोली मारने का ये वीडियो कहाँ से है?

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 24 फरवरी 2023, 12h27
  • 3 मिनट
  • द्वारा Anuradha PRASAD, एफप भारत
ट्विटर और फ़ेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति बीच बाज़ार पुलिस के सामने चाक़ू लहरा रहा है. इसे गलत दावे के साथ शेयर करते हुए कहा गया है कि ये उत्तर प्रदेश की घटना है. दरअसल ये घटना कर्नाटक के कलबुर्गी की है और वहां के सिटी कमिश्नर ने भी एएफ़पी से इस बात की पुष्टि की है.

इस वीडियो में बाज़ार के बीचोबीच एक आदमी हवा में चाक़ू लहराता दिख रहा है जिसे घेरकर कुछ पुलिसवाले भी खड़े हैं. इसे फ़ेसबुक पर 17 फ़रवरी, 2023 को यहां शेयर किया गया जिसे अबतक 9,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में आगे पुलिस वाले उस शख़्स के पैर पर गोली चलाते हैं और उसपर काबू पा लेते हैं.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “ठोक दिया उत्तर प्रदेश मे योगी बाबा के राज मे अब्दुल खुली धमकी बाजार में दे रहा था.”

कैप्शन में गुजराती भाषा में भी लिखा गया है, “गुजरात सरकार ऐसा कब करेगी? गुजरात पुलिस को इससे सीखना चाहिए.”

Image
भ्रामक पोस्ट का 22 फ़रवरी, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

ये वीडियो इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और यहां; और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया.

पोस्ट्स पर आये कमैंट्स देखकर मालूम होता है कि लोगों को ये वीडियो वाकई उत्तर प्रदेश का लगा. चाक़ू लहराते शख़्स को जल्दी धर दबोचने के लिए वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ़ करते दिखाई दिए.

Image
भ्रामक पोस्ट के नीचे किये गए कमैंट्स का 22 फ़रवरी, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

कर्नाटक की घटना

इस बाबत कीवर्ड सर्च करने पर India.Com की 6 फ़रवरी, 2023 की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक ये घटना कर्नाटक की है.

इस रिपोर्ट की हैडलाइन में लिखा है, “कर्नाटक के कलबुर्गी में लोगों को चाक़ू लेकर धमकाने वाले शख़्स पर पुलिस ने चलाई गोली.”

इसके अनुसार पुलिस ने कलबुर्गी शहर के बाज़ार में भीड़ के बीच शख़्स के पैर पर गोली चलाई.

India.Com की रिपोर्ट में एक पत्रकार इमरान खान का भी ट्वीट है जहां उन्होंने घटना का अलग ऐंगल से बना हुआ वीडियो पोस्ट किया है.

उन्होंने 6 फ़रवरी को ट्वीट करते हुए लिखा, “#कलबुर्गी #कर्नाटक में शूटआउट.”

नीचे वायरल वीडियो (बाएं) और इमरान खान के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना देख सकते हैं. एएफ़पी ने हवा में चाक़ू लहराते शख़्स और उसके इर्दगिर्द खड़े पुलिसकर्मियों पर गोला लगाकर चिह्नित किया है:

Image
वायरल वीडियो (बाएं) और इमरान खान के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट के बीच तुलना

कलबुर्गी सिटी कमिश्नर ने 21 फ़रवरी, 2023 को एएफ़पी से पुष्टि की कि ये घटना कलबुर्गी की है.

उन्होंने कहा, “मुहम्मद फज़ल नाम का शख़्स भरे बाज़ार में चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा था जिसके बाद पुलिस को उसे काबू में करने के लिए गोली चलानी पड़ी.”

इस घटना पर द न्यूज़ मिनट और टाइम्स नाउ ने भी रिपोर्ट पब्लिश किया है.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें