वाराणसी में फ़्लाईओवर गिरने का वीडियो दिल्ली का बताकर शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 27 फरवरी 2023, 08h46
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक वीडियो सैकड़ों बार देखा गया है जिसके साथ गलत दावा किया गया है कि यह राजधानी दिल्ली के नजफ़गढ़ में एक अर्धनिर्मित मेट्रो पिलर को गिरते हुए दिखाता है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से हताहत हुए. हालांकि यह वीडियो 2018 में वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ़्लाईओवर के एक हिस्से के गिरने का है.

ट्विटर पर 20 फ़रवरी 2023 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “Mcd का चुनाव जीतने के बाद ArvindKejriwal का दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा नजफगढ़ में निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर गिर जाने से हुई कई लोगों की मौत तथा घायलों की कोई गिनती नहीं... इस भ्र्स्ट तंत्र का जिम्मेदार कौन? क्या कोई एक्शन लेगी फ्री वाली सरकार लापरवाह अधिकारियो पर.”

वीडियो को 900 से अधिक बार देखा जा चुका है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने हाल ही में नगर निगम दिल्ली (एमसीडी) का चुनाव जीता है.

59 सेकंड के इस वीडियो में कई वाहन एक ढहे हुए फ़्लाईओवर के मलबे के नीचे दबे दिख रहे हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 21 फ़रवरी 2023

वीडियो को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया गया है.

हालांकि दावा गलत है; यह वीडियो 2018 की एक घटना का है जब वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ़्लाईओवर गिर गया था.

एएफ़पी को 2023 में दिल्ली के नजफ़गढ़ इलाके में पुल गिरने के बारे में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है.

वाराणसी फ़्लाईओवर हादसा

गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें 15 मई, 2018 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में प्रकाशित इसी तरह के मिलते जुलते फ़ुटेज मिले.

रिपोर्ट की हेडलाइन है: "वाराणसी में निर्माणाधीन फ़्लाईओवर गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत.”

रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ़्लाईओवर के 40 फुट के खंभे पर रखा बीम अचानक गिर गया, जिससे पुल के नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

नीचे 2023 में शेयर की गई गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा 2018 में प्रकाशित वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:

Image

अन्य मीडिया आउटलेट्स द्वारा फ़्लाईओवर गिरने की कवरेज यहां, यहां और यहां की गई थी.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने वाराणसी में हुई घटना के लिए मुख्य परियोजना प्रबंधक एच. तिवारी, परियोजना प्रबंधक के.आर. सूदन और एक सहायक इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया था.

फ़्लाईओवर को गूगल अर्थ व्यू पर यहां देखा जा सकता है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और फ़्लाईओवर के गूगल अर्थ व्यू (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image
Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें