
टर्की के ड्रामा सीरियल की पुरानी वीडियो क्लिप हालिया भूकंप से जोड़कर वायरल
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 28 फरवरी 2023, 14h16
- 2 मिनट
- द्वारा Wasi MIRZA, एफप पाकिस्तान
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर 10 फ़रवरी को यहां शेयर किया गया है.
इसे 3000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बडी खबर-तुर्की सीरियल उस्मान गाजी का किरदार निम्भा रहे Actor Burak Ozcivit घायल नजर आए, आपको बतादे 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आया था जिसमें हजारों लोग के मरने की खबरें आ रही है, वही इसी भीच तुर्की एक्टर की सामने आई तसवीर."

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार 6 फ़रवरी को 7.8 तीव्रता के भूकंप से टर्की और सीरिया के कई हिस्से तबाह हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप 44,000 से अधिक लोग मारे गए.
CNN Turk के अनुसार ओज़सिवित और उनकी पत्नी Fahriye Evcen ने आपदा पीड़ितों के लिये राहत प्रयास का धन जुटाया है और कई सुरक्षा उपकरण भी दान किए हैं.
पोस्ट में "उस्मान" शब्द का उपयोग टीवी सीरियल "कुरुलस: उस्मान" में तुर्की अभिनेता द्वारा निभाए गये चरित्र को इंगित करता है.
इसी तरह के दावे से यह पोस्ट फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह क्लिप वास्तव में एक टीवी सीरियल "कारा सेवदा" के दृश्यों को दिखाती है - जिसमें ओज़सिवित ने मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई थी.
टर्की का लोकप्रिय टीवी सीरियल
वीडियो के कीफ़्रेम्स को रशियन सर्च इंजन यांडेक्स पर एक रिवर्स इमेज सर्च और इसके बाद गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से 20 दिसंबर, 2021 को यूट्यूब पर प्रकाशित इस वीडियो में कई मिलते-जुलते दृश्य मिले.
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप का हिस्सा यूट्यूब पर शेयर किए गए मूल वीडियो के 9:44 टाइमस्टैंप से मेल खाता है.
वीडियो की हेडलाइन में लिखा है: "अविस्मरणीय 'माइन एक्सीडेंट' सीन, अंतहीन प्यार हिंदी-उर्दू डब. कारा सेवदा.”
नीचे भ्रामक पोस्ट के वीडियो (बाएं) और मूल वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है.

इसी सीन को इस वीडियो में 2:30 के टाइमस्टैंप से देखा जा सकता है, जो यूएस-आधारित स्पैनिश भाषा के टेलीविजन नेटवर्क Univision's UniNovelas से है, जिसने इस सीरीज को सिंडिकेट किया था.
इसके आईएमडीबी पेज के अनुसार, "कारा सेवदा" - या एंडलेस लव - एक टर्किश सीरीज़ थी जो 2015 से 2017 तक प्रसारित हुई थी, जिसमें ओज़सीवित ने प्रमुख पात्रों में से एक की भूमिका निभाई थी.
टर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद इस हादसे से जोड़कर कई भ्रामक ख़बरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी हैं जिन्हें एएफ़पी ने यहां खारिज़ किया है.
