केरल में दुकान जलाए जाने का वीडियो गलत दावे से तमिलनाडु का बताकर वायरल

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 20 मार्च 2023, 08h00
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
सोशल मीडिया पोस्ट्स पर एक व्यक्ति द्वारा एक दुकान में आग लगाने का वीडियो फ़ुटेज इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह तमिलनाडु में एक प्रवासी बिहारी व्यक्ति की दुकान को लोकल तमिल व्यक्ति द्वारा जलाते हुए दिखाता है. यह क्लिप मुख्य रूप से तमिलनाडु में हिंदी भाषी मज़दूरों के खिलाफ़ कथित हिंसा की खबरों के सामने आने के बाद शेयर की गई. स्थानीय अधिकारियों द्वारा हिंसा की इन अफ़वाहों का खंडन करने के बावजूद दहशत फैल गई. जबकि यह आग वास्तव में केरल की एक दुकान में लगी थी और पुलिस ने एएफ़पी को बताया कि इसका प्रवासी श्रमिकों से कोई संबंध नहीं है.

फ़ेसबुक पर 6 मार्च 2013 को शेयर की गई पोस्ट का कैप्शन है, "तमिलनाडु में बिहारी भाई का दुकान जला दिया."

वीडियो, जिसे 500 से अधिक बार देखा गया है, दुकान के काउंटर पर एक व्यक्ति द्वारा बोतल से कुछ डालने और फिर अचानक आग लगाते हुए दिखाता है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 13 मार्च 2023

तमिलनाडु में प्रवासी मज़दूरों को निशाना बनाकर किए गए कथित हमलों की कुछ मीडिया रिपोर्ट आने के बाद गलत दावे के कैप्शन वाली क्लिप को फ़ेसबुक पर यहां, यहां और यहां शेयर किया गया है.

मज़दूरों पर हो रहे कथित हमलों से जुड़ी अफ़वाहें फैलने के बाद से एक वर्ग में दहशत फैल गई थी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इन अफ़वाहों का खंडन किया. हालाँकि न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो कई प्रवासियों ने सुरक्षा के भय से राज्य से वापस बिहार लौटने का फैसला लिया है.

केरल की घटना

गूगल पर की-वर्ड सर्च करने पर हमें यह वीडियो केरल स्थित मलयालम भाषा के समाचार चैनल एशियानेट न्यूज़ की 4 मार्च 2023 की एक रिपोर्ट में मिला.

रिपोर्ट के अनुसार यह दुकान एक लॉटरी एजेंट की थी और दुकान में आगजनी करने वाले व्यक्ति की पहचान राजेश टीएस के रूप में की गई, जिसे बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

इस रिपोर्ट में बिहारी प्रवासी मज़दूर का कोई ज़िक्र नहीं है.

नीचे गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और एशियानेट न्यूज़ की रिपोर्ट (दाएं) में शेयर किये गये वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

Image

वीडियो का बारीकी से विश्लेषण करने पर हमने पाया कि दुकान के बोर्ड पर केरल की आधिकारिक भाषा मलयालम में "मीनाक्षी लॉटरी त्रिपुनिथुरा" लिखा हुआ है.

मीनाक्षी लॉटरी केरल में लॉटरी एजेंटों की एक श्रृंखला है, जबकि त्रिपुनिथुरा केरल स्थित एक शहर है. तमिलनाडु की राजभाषा तमिल है.

Image

कई मीडिया आउटलेट्स ने यहां और यहां दुकान में आग लगाए जाने की इस खबर को कवर किया है लेकिन किसी भी रिपोर्ट में प्रवासी मजदूरों का कोई उल्लेख नहीं किया गया.

त्रिपुनिथुरा पुलिस स्टेशन के एक उप-निरीक्षक सतीश कुमार ने एएफ़पी से पुष्टि की है कि यह वीडियो केरल में ही फ़िल्माया गया है.

उन्होंने कहा कि हमलावर एक लॉटरी की दुकान चलाता था और यह आग लॉटरी टिकट के मुद्दे से संबंधित थी - प्रवासी मज़दूरों से नहीं.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें