हैदराबाद में हत्या का वीडियो गलत दावे के साथ तमिलनाडु से जोड़कर शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर एक भयावह हत्या का फ़ुटेज इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये तमिलनाडु में एक प्रवासी बिहारी मज़दूर पर हुए जानलेवा हमले को दिखाता है. वीडियो ऐसे समय पर शेयर किया जा रहा है जब तमिलनाडु में हिंदी-भाषी बिहारी प्रवासी मज़दूरों पर कथित हमले की खबरों की वजह से काफ़ी तनाव व्याप्त है. हालांकि तमिलनाडु सरकार के अधिकारीयों ने हमलों की खबरों को बेबुनियाद बताया है. सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो भी तमिलनाडु से नहीं, तेलंगाना स्थित हैदराबाद से है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक़ इस घटना में मारा गया व्यक्ति वहां का स्थानीय निवासी था, ना कि बिहारी प्रवासी मज़दूर.
चेतावनी: विचलित कर देने वाला फ़ुटेज
फ़ेसबुक पर मार्च 4 को शेयर किये गए इस फ़ुटेज में तीन व्यक्ति सड़क पर पड़े हुए एक आदमी को निर्ममता से मार रहे हैं.
पोस्ट के साथ कैप्शन है, "तमिलनाडु लड़ाई झगड़ा का तमिलनाडु में झगड़ा हिंदी बोलने पर लड़ाई हिंदी बोलने पर मारपीट लगता है हिंदी वाले को मारता है बिहारी को बिहारी कुमार पीटने का वीडियो लाइव."
वीडियो को तक़रीबन 4900 से अधिक बार देखा गया है.

भारत में सबसे व्यापक-स्तर से बोले जाने वाली भाषा हिंदी को लेकर तमिलनाडु में काफ़ी लम्बे समय से राजनीती होती रही है.
तमिलनाडु के अधिकारीयों ने प्रवासी मज़दूरों पर हो रहे कथित हमलों की खबरों का खंडन किया है. ज्ञात रहे कि इन खबरों के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद से कई प्रवासी मज़दूर अपने राज्य को वापस लौट लिए थे.
हमले का वीडियो ऐसे ही दावों के साथ फ़ेसबुक पर यहाँ और यहाँ और ट्विटर पर यहाँ शेयर किया जा रहा है.
हैदराबाद की घटना
वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इसी क्लिप का एक स्क्रीनशॉट तेलांगाना के हैदराबाद में हुई एक हत्या से जुड़े आर्टिकल में मिला. द साउथ फ़र्स्ट नामक वेबसाइट में ये आर्टिकल जनवरी 23 को पब्लिश हुआ था.
साउथ फ़र्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ वीडियो उन्नतीस साल के एक युवक की जनवरी 22 को हुई दिनदहाड़े हत्या को दिखाता है.
नीचे गलत दावों के साथ शेयर किये जा रहे पोस्ट्स में दिखाए वीडियो के स्क्रीनशॉट (बाएं) की तुलना द साउथ फ़र्स्ट में पब्लिश स्क्रीनशॉट (दाएं) से की गयी है:

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस और द टाइम ऑफ़ इंडिया ने भी इस घटना पर रिपोर्ट्स पब्लिश की हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मृतक का नाम जंगम साईनाथ था और उसकी हत्या हैदराबाद के जियागुड़ा क्षेत्र में हुई थी.
कुलसुमपुरा थाने के इंस्पेक्टर टी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे दावे का खंडन किया. जिस क्षेत्र में ये घटना घटित हुई वो कुलसुमपुरा के अंतर्गत आता है.
"ये घटना इस वर्ष जनवरी में घटी थी. इस केस में चार लोग गिरफ़्तार किये जा चुके हैं. ये आपसी रंजिश की घटना है और इससे जुड़े सभी लोग स्थानीय निवासी हैं," उन्होंने एएफ़पी को बताया.
नीचे जियागुड़ा, हैदराबाद के उस क्षेत्र की तुलना जहाँ हत्या हुई थी (बाएं) उसके गूगल स्ट्रीट व्यू (दाएं) से की गयी है:

आगे हमने ये भी पाया कि हादसे के वक़्त उस सड़क पर गुज़र रही वाहनों पर जो नंबर प्लेट्स लगे हैं, उनमे से अधिकतर AP और TS के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं. ये रजिस्ट्रेशन नंबर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों को दर्शाते हैं.
तेलांगाना राज्य का गठन होने तक हैदराबाद आंध्र प्रदेश की राजधानी था और उसके बाद से ये नए राज्य (तेलांगाना) की राजधानी बना.
तमिलनाडु राज्य में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर TN है.
