नेपाल में 2015 में आये भूकंप का वीडियो न्यूज़ीलैंड का बताकर शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 22 मार्च 2023, 13h01
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ट्विटर पर 16 मार्च, 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "कल्पना कीजिए कि भूकंप क्या कर सकता है. 7.1 तीव्रता का एक तीव्र भूकंप आज #NewZealand से टकराया. केर्मैडेक द्वीप में सुनामी अलर्ट किया."
लगभग 20-सेकंड की इस क्लिप में एक स्विमिंग पूल के अंदर ज़ोर ज़ोर से पानी को हिलते हुए देखा जा सकता है जबकि आसपास के लोग घबराए हुए दिखाई देते हैं. वीडियो को 200,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
यह वीडियो उसी दिन शेयर किया गया जिस दिन यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने न्यूज़ीलैंड के केर्मैडेक द्वीप समूह के पास 7.0 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी थी.
सरकारी संरक्षण क्षेत्र स्टेशन को छोड़कर यह द्वीप ज़्यादातर निर्जन है.
देश की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने भी कहा कि भूकंप के बाद "न्यूज़ीलैंड के लिए सुनामी का कोई खतरा नहीं है."
वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि क्लिप वास्तव में अप्रैल 2015 में नेपाल में आए एक घातक भूकंप के दौरान रिकॉर्ड की गई थी.
नेपाल भूकंप
वीडियो के की-फ़्रेम को गूगल रिवर्स सर्च और उसके बाद की-वर्ड सर्च करने पर हमें बिल्कुल वही फ़ुटेज यूट्यूब पर 25 अप्रैल, 2015 को अपलोड किया हुआ मिला.
इसके कैप्शन में लिखा है, "25 अप्रैल 2015 को समिट होटल काठमांडू के किंग्सडे पर भूकंप."
नीचे गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और यूट्यूब पर 2015 में पोस्ट किये गये वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:
एएफ़पी ने उस समय रिपोर्ट किया था कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में उस दिन एक शक्तिशाली भूकंप ने कई इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया था और लगभग 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
ब्रिटिश ऑनलाइन अखबार द इंडिपेंडेंट ने भी 12 मई, 2015 को नेपाल में आये भूकंप के बारे में एक समाचार रिपोर्ट में उसी क्लिप से एक स्क्रीनशॉट प्रकाशित किया था.
ट्रैवल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर पर पोस्ट की गई समिट होटल काठमांडू की कुछ तस्वीरें भी क्लिप में दिख रहे स्विमिंग पूल से मेल खाती हैं.
नीचे एक स्क्रीनशॉट तुलना है जो ट्रिपएडवाइजर पर अपलोड की गई तस्वीर (बाएं) और वीडियो में एक फ़्रेम (दाएं) में मिलती जुलती समानता को दिखा रहा है: