वीडियो इंडोनेशिया में मस्जिद में लगी आग का है, स्पेन का नहीं

इंडोनेशिया की एक मस्जिद में लगी आग का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि स्पेन में जनता ने मुस्लिमों से तंग आकर एक मस्जिद में आग लगा दी. हालांकि 12 जुलाई को स्पेन की एक मस्जिद में आग लग गई थी और स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह आगजनी की घटना हो सकती है, लेकिन वायरल वीडियो जकार्ता की मस्जिद में अक्टूबर 2022 में मरम्मत के दौरान लगी आग का है.

फ़ेसबुक पर 15 जुलाई को पोस्ट किये वीडियो का कैप्शन है, "इस्लामी घुसपैठियों के आतंकी कारनामों और छोटी छोटी बच्चियों के R@pe से परेशान हो कल स्पेन की जनता ने स्पेन में बनी सबसे बड़ी मस्जिद जला दी. आपके हिसाव से क्या वहां की जनता ने सही किया?"

क्लिप में एक गुंबद वाली छत को जलते देखा जा सकता है, जिस पर इस्लामिक चांद-सितारे का चिन्ह है. वीडियो पर लिखा है: "स्पेनिश लोगों ने बार्सिलोना की पीएरा मस्जिद को जला दिया, अब पुलिस जांच कर रही है."

वीडियो में नीले फ़र्श वाले कमरे की एक तस्वीर और जल चुके ऐसे ही कमरे की दूसरी फ़ोटो अलग से जोड़ी गयी है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट जिसपर एएफ़पी द्वारा एक लाल X साइन अलग से जोड़ा गया है

स्पेन के बार्सिलोना के पीएरा इलाके में 12 जुलाई, 2025 को एक मस्जिद में आग लग गई जो दो दिन बाद उद्घाटन के लिए तैयार थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ (आर्काइव्ड लिंक).

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मस्जिद के अंदर से ज्वलनशील पदार्थ मिलने की बात कही है जिससे आगजनी की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया और कुछ ने इसे "हेट क्राइम" करार दिया (आर्काइव्ड लिंक यहां, यहां, यहां).

वीडियो को इसी दावे से जर्मन, स्पेनिश और फ़्रेंच भाषा में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

लेकिन वीडियो स्पेन का नहीं है.

वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये 19 अक्टूबर, 2022 को इंडोनेशिया के न्यूज़ पोर्टल Tribun Cirebon के टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किया हुआ मिला (आर्काइव्ड लिंक).

वीडियो की हेडलाइन है: "जकार्ता इस्लामिक सेंटर ग्रैंड मस्जिद का गुंबद आग की लपटों में घिरा हुआ".

Image
गलत दावे की पोस्ट में शेयर की गई क्लिप (बाएं) और ट्रिब्यून सिरेबन द्वारा शेयर किये गए टिकटॉक वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार जकार्ता इस्लामिक सेंटर मस्जिद में नवीनीकरण के कार्य के दौरान लगी आग के कारण गुंबद गिर गया.  हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था (आर्काइव्ड लिंक).

गुंबद के गिरने का वीडियो AFP द्वारा भी प्रकाशित किया गया था (आर्काइव्ड लिंक). 

(AFPTV / Sibarani)

गूगल स्ट्रीट व्यू पर मौजूद जकार्ता ग्रैंड मस्जिद की तस्वीरों में वही ढांचे दिखाई देते हैं, जो गलत दावे की पोस्ट के वीडियो में नज़र आते हैं.

Image
गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और जकार्ता मस्जिद (दाएं) की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेजरी के स्क्रीनशॉट की तुलना, जिसमें एएफ़पी द्वारा समान तत्वों को हाइलाइट किया गया है

आगे रिवर्स इमेज सर्च करने पर गलत दावे के वीडियो पर अलग से जोड़ी गयीं दोनों तस्वीरें बार्सिलोना की मस्जिद में लगी आग के बाद स्थानीय मीडिया आउटलेट्स में घटना की कवरेज करते रिपोर्ट्स में मिलीं (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें