सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ये वीडियो सऊदी अरब में हुई पुरानी बस दुर्घटना का है
आग की भयानक लपटों में घिरी एक बस का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट पर लाखों बार देखा गया है, जिसे गलत दावे से मार्च 2023 में सऊदी अरब में एक घातक बस दुर्घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो वास्तव में छह साल पहले सऊदी अरब में उसी सड़क पर हुए एक घातक एक्सीडेंट से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स में ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है.
फ़ेसबुक पर 28 मार्च को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सऊदी अरब में उमरा करने गए मुसाफिरों से भरी बस का हादसा। ब्रेक फेल होने की वजह से दुर्घटना में 22 लोगों के ज़िंदा जल जाने की ख़बर है."
इस्लाम धर्म में उमरा एक तीर्थयात्रा है जिसे किसी भी समय किया जा सकता है. ये हज यात्रा से अलग है जो साल में सिर्फ़ एक बार होता है जिसमें आम तौर पर दुनिया भर से करोड़ों लोग शिरकत करते हैं.
वीडियो, जिसे 220,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, एक पुल पर आग की लपटों में घिरी एक पलटी हुई गाड़ी को दिखाता है.

सऊदी राज्य मीडिया के अनुसार यात्रियों को पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस में 27 मार्च को एक पुल पर टक्कर लगने के बाद आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए.
यह घटना दक्षिणी प्रांत असीर में अकाबा शार में रमज़ान के पहले सप्ताह में हुई थी.
वीडियो को इसी तरह के पोस्ट में फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
पुराना वीडियो
गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2017 में प्रकाशित एक आर्टिकल में वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मिला, जिसमें सुरंगों और पुलों से भरी घुमावदार, पहाड़ी सड़क अकाबा शार में सड़क दुर्घटनाओं की एक श्रृंखला के बारे में बताया गया था.
सऊदी समाचार आउटलेट almowaten.net द्वारा 25 अक्टूबर, 2017 को प्रकाशित एक आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि लोग परिवहन मंत्रालय से इस सड़क पर होने वाली मौतों की संख्या में कटौती के उपाय करने का आग्रह कर रहे थे.
गूगल पर की-वर्ड्स सर्च करने पर जून 2017 के एक लेख में उसी सड़क पर एक दुर्घटना की खबर थी जिसके साथ जलते हुए वाहन का एक वीडियो भी प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना एक ईंधन टैंकर के पलटने से उसमे लगी आग के वजह से हुई थी. इसमें चालक की मौत हो गई थी.
सऊदी मीडिया आउटलेट Sabq द्वारा 24 जून, 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दुर्घटना में जले हुए वाहन की कई तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं.
नीचे गलत दावे की पोस्ट में शेयर किये गये वीडियो (बाएं) और Sabq के आर्टिकल में एम्बेड किए गए वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है:

