चीन में ‘कीड़ों की बारिश’ के दावे से वायरल वीडियो का सच कुछ और है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 20 अप्रैल 2023, 12h38
- 3 मिनट
- द्वारा Rachel YAN, AFP हॉन्ग कॉन्ग, एफप भारत
- अनुवाद और अनुकूलन Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वीडियो को फ़ेसबुक पर 12 मार्च 2023 को शेयर किया गया है जहां इसे 1000 से अधिक बार देखा जा चुका है. (आर्काइव लिंक)
पोस्ट के कैप्शन मे लिखा है, “चीन में नई आफत..आसमान से हो रही कीड़ों की बारिश, इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी.”
वीडियो में सड़क किनारे कतार में खड़ी गाड़ियां कीड़े की तरह दिखने वाली किसी चीज़ से ढकी हुई हैं.
वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह दावा गलत है. वीडियो में दिखाई देने वाली चीज़ पोपलर के फूल हैं ना कि कीड़ें.
पोपलर के फूलों की बारिश
वीडियो में गाड़ियों पर दिख रही लाइसेंस प्लेट को करीब से देखने पर पता चलता है कि वे चीन के पूर्वोत्तर लिओनिंग प्रांत के शेनयांग शहर से हैं.
क्लिप में दिख रही दुकानों के बोर्ड का इस्तेमाल करके Baidu पर की-वर्ड सर्च करने पर पता चला कि यह वीडियो शेनयांग के वेन्हुआ रोड पर फ़िल्माया गया था.
नीचे गलत दावे की पोस्ट (बाएं) और Baidu मैप्स की स्ट्रीट इमेजरी के वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना दी गई है:
इसी जगह स्थित एक रेस्तरां में काम करने वाले स्टाफ़ सदस्य -- जिनका उपनाम झांग है -- ने पुष्टि की कि वेन्हुआ रोड पर पोपलर के पेड़ हैं जो पतझड़ में अपने कैटकिन्स (फूलों) को गिरा देते हैं.
झांग ने 28 मार्च को एएफ़पी को बताया, "मैं शेनयांग में हर साल पोपलर के फूल सड़क पर गिरते हुए देखता हूं."
नीचे झांग द्वारा खींची गई तस्वीरें हैं जो वेन्हुआ रोड पर रेस्तरां के बाहर गिरे हुए कैटकिंस दिखाती हैं:
पोपलर के पेड़ विलो परिवार का हिस्सा हैं जो मुख्य रूप से उत्तरी गोलार्ध में पाये जाते हैं. वायु परागण को सहज बनाने के लिए पोपलर की पत्तियाँ निकलने से पहले उसके फूल (कैटकिंस) -- गोल और लम्बे बेलनाकार पुष्पगुच्छ -- के रूप में खिलते हैं.
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार चीन में, विशेष रूप से देश के उत्तरी प्रांतों में, पोपलर के "विशिष्ट रूप से समृद्ध" किस्म के पेड़ पाए जाते हैं.
चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ़ पब्लिक ऑर्डर ने भी 12 मार्च को बताया था कि गलत दावे की पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो में पोपलर के फूल दिखाई दे रहे हैं.
चाइनीज़ बोटैनिकल सोसाइटी में वैज्ञानिक संचार समिति के सदस्य शि जून ने 12 मार्च को इसी वीडियो के बारे में हैशटैग के साथ इसी तरह के कैटकिंस की कई तस्वीरें प्रकाशित की थीं.
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (बाएं) और शी द्वारा प्रकाशित फ़ोटो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है: