हिंदी गाने पर डांस कर रहे व्यक्ति का वीडियो वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल से जोड़कर शेयर किया गया

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 11 मई 2023, 07h39
  • 3 मिनट
  • द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
समलैंगिक विवाह को मान्यता दिलाने के लिए भारत की शीर्ष अदालत में इस केस की पैरवी कर रहे LGBTQ एक्टिविस्ट और वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल को सोशल मीडिया पर मिसइंफ़ार्मेशन का निशाना बनाया जा रहा है. फ़ेसबुक पोस्ट्स पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें एक हिंदी गाने पर डांस कर रहे व्यक्ति सौरभ कृपाल हैं, जो भारत के पहले खुले तौर पर समलैंगिक जज बनने के संभावित दावेदार भी हैं. हालांकि फ़ुटेज में दिख रहे शख्स कलाकार दमनदीप सिंह चौधरी हैं, जो नियमित रूप से अपने डांस मूव्स दिखाने वाले वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

ट्विटर पर 3 मई को पोस्ट किए गए वीडियो के साथ लिखा है, “ये हैं सौरव कृपाल SC के भावी न्यायाधीश इनके पिता बी.एन. कृपाल 2002 में SC के मुख्य न्यायाधीश थे इसलिए परिवारवाद परम्परा के तहत चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के लिए समलैंगिक विवाह को मान्यता अत्यंत महत्वपूर्ण है.”

वीडियो, जिसे 11,000 से अधिक बार देखा गया है, एक व्यक्ति को एक हिंदी गाने पर डांस करते दिखाता है.

व्यंग्यात्मक तरीके से लिखे गये इस ट्वीट में कहा गया है कि समलैंगिक विवाह को वैध घोषित करना सर्वोच्च न्यायालय के लिए "महत्वपूर्ण" है क्योंकि सौरभ कृपाल भारत के पहले समलैंगिक जज बन सकते हैं, और क्योंकि उनके पिता पहले मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं (आर्काइव लिंक).

कृपाल को सोशल मीडिया पर नियमित रूप से होमोफ़ोबिक कमेंट्स का निशाना बनाया जाता रहा है.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 4 मई 2023

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक विवाह को वैध बनाने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई की गई है जिसके बाद से ही यह वीडियो फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.

LGBTQ अधिकारों को लेकर भारत में हाल के वर्षों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं -- जिसने 2018 में समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था -- और यदि मौजूदा केस में याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला आता है, तो भारत ताइवान के बाद समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दूसरा एशियाई देश बन जाएगा.

कृपाल समलैंगिक विवाह के याचिकाकर्ताओं का आदालत में प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ताओं में से एक हैं (आर्काइव लिंक).

भ्रामक संदर्भ

गूगल पर की-वर्ड सर्च करने पर हमें यही वीडियो आर्टिस्ट और एक फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल कंपनी के सह-संस्थापक दमनदीप सिंह चौधरी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया मिला.

चौधरी ने इस वीडियो को 8 जनवरी, 2022 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आखिरकार सीज़न के मेरे सबसे पसंदीदा ट्रैक में से एक पर डांस कर रहा हूं" (आर्काइव लिंक).

चौधरी ने एएफ़पी से पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में वही डांस कर रहे हैं.

उन्होंने एएफ़पी को बताया, "मैं एक नियमित कंटेंट क्रिएटर हूं और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस तरह के वीडियो पोस्ट करता रहता हूं. मुझे नहीं पता कि लोग मेरे वीडियो को इतने गलत और आपत्तिजनक दावों के साथ क्यों शेयर करते हैं."

"यह पूरी तरह से गलत और निराशाजनक है."

चौधरी नियमित रूप से अपने डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं (आर्काइव लिंक).

नीचे गलत संदर्भ में शेयर किए गए वीडियो (बाएं) और चौधरी के इंस्टाग्राम वीडियो (दाएं) के स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.

Image

इस बीच सौरभ कृपाल ने भी "होमोफ़ोबिया" फैलाने के लिए इस तरह की पोस्ट की आलोचना की है.

उन्होंने 4 मई को ट्वीट किया, "एक आदमी का डांस करते हुए वीडियो, कथित तौर पर मैं, वायरल है. ए) यह मैं नहीं हूं, बी) किसी का भी इस तरह मज़ाक उड़ाना घृणास्पद होमोफ़ोबिया है. कट्टर लोग अपनी नफ़रत को तर्कसंगति के पीछे छिपा तो सकते हैं, पर वो हमेशा घिनौना ही रहता है. उन पर लानत है (आर्काइव लिंक)."

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें