सोशल मीडिया पर भारत का बताकर शेयर की जा रही ये तस्वीर कहां से है?
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 12 मई 2023, 13h57
- 3 मिनट
- द्वारा एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर शेयर किये गए पोस्ट का कैप्शन है, "यह तस्वीर अमेरिका या लंदन की नहीं है, यह खूबसूरत होटल भारतीय राज्य राजस्थान में जैसलमेर जिले के एक गाँव बागथल चौराहा के पास बाड़मेर स्थित है। है न खूबसूरत नजारा."
राजस्थान के जैसलमेर से जोड़कर वायरल ये पोस्ट लगभग 700 से अधिक बार शेयर किया गया है.
ऐसे ही गलत दावों के साथ ये तस्वीर फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर की गयी है.
पोस्ट पर किये गए कमेंट्स से मालूम होता है कि यूज़र्स इसे सही मान रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "लाजवाब राजस्थान."
"अद्भुत व अद्वितीय, बहुत ही खूबसूरत नजारा, जय जय राजस्थान," एक अन्य यूज़र ने लिखा.
हालाँकि ये तस्वीर असल में चीन की है ना कि भारत की.
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर यही तस्वीर चीन के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अप्रैल 11, 2021 को शेयर की हुई मिली. इसके साथ इस्तेमाल किये गए हैशटैग्स इशारा करते हैं कि तस्वीर चीन में ली गयी है (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे गलत दावे से शेयर किये गए फ़ेसबुक पोस्ट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर (बाएं) और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी तस्वीर (दाएं) के स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है:
इंस्टाग्राम पोस्ट में इस्तेमाल किये गए हैशटैग्स को कीवर्ड सर्च करने पर चीनी स्टेट न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ द्वारा ली गयी मिलती जुलती तस्वीर हमें एएफ़पी के आर्काइव्स में मिलें. यहां, यहां और यहां देखें (आर्काइवड लिंक्स यहां, यहां और यहां).
तस्वीरों के साथ अंग्रेज़ी कैप्शन का अनुवाद है, "जनवरी 21, 2019 को लिया गया एरियल फ़ोटो नार्थवेस्ट चीन के गांसु प्रान्त के दुनहुआंग स्थित बर्फ़ से ढंके मिंगशा पहाड़ में क्रिसेंट मून स्प्रिंग दिखाता है."
अर्धचन्द्राकार झील और उसके आस पास के जगह की तस्वीर चीन के नार्थवेस्ट गांसु प्रान्त की गूगल मैप्स सैटेलाइट इमेजरी से मेल खाती है (आर्काइव्ड लिंक).
नीचे असल तस्वीर (बाएं) और गूगल मैप्स के स्क्रीनशॉट (दाएं) की तुलना देखी जा सकती है: