पाकिस्तान में आपसी विवाद की वजह से हुए झगड़े का वीडियो गलत दावे से वायरल

बंदूकधारियों द्वारा गोलियां चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की एक मस्जिद में एक गधे के घुस जाने से उठे कथित विवाद को दिखाता है. हालांकि यह दावा गलत है, वीडियो वास्तव में कराची शहर का है जहां 8 सितंबर, 2022 को दो प्रतिद्वंद्वी समूह पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़ गए थे. पुलिस ने कहा कि इस गोलीबारी में किसी की मृत्यु नहीं हुई थी, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

वीडियो को ट्विटर पर यहां 7 मई 2023 को शेयर किया गया जहां इसे 118,000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

ट्वीट में लिखा है, “पाकिस्तान में मस्जिद में गधा घुसा, तो वहाँ के मौलवी ने गधे को गोली मार दी, गधे वाला बंदूक लाया और मस्जिद में 11 नवाजी मार दिए, फिर मस्जिद के इमाम ने गधे वाले के गांव पर हमला कर 33 मुस्लिम गाँव वाले मार दिए, कुल मृतक 51 हो गए और कई घायल है. अबे पाकिस्तान जाहिलों, गधा भगा देते.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर भीड़ की तरफ दौड़ते हुए कम से कम दो लोग गोलियां चला रहे हैं.

Image
गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट, 8 मई 2023

वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां, यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.

हालांकि यह दावा गलत है और वीडियो को संदर्भ से अलग शेयर किया जा रहा है.

आपसी रंजिश

वीडियो फ़ुटेज में कुछ संकेत ऐसे हैं जिनसे ये स्पष्ट होता है कि इसे पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर कराची में फ़िल्माया गया है.

वीडियो में 30 सेकंड के टाइमस्टैंप पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज दिखाई दे रहा है, और कराची में स्थित एक स्थानीय कॉलेज, द कॉन्सेप्ट्स कॉलेजिएट का विज्ञापन 1:15 के टाइमस्टैंप पर देखा जा सकता है.

Image
फ़ुटेज में दिखाई दे रहा पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज (बाएं) और एक लोकल कॉलेज का विज्ञापन (दाएं)

की-वर्ड सर्च करने पर हमें कराची शहर में गोलीबारी के बारे में कराची पोस्ट नेटवर्क द्वारा 10 सितंबर को पब्लिश की गयी एक न्यूज़ रिपोर्ट में यही फ़ुटेज मिला.

इस वीडियो में घटना को वाइड एंगल से शूट किया गया है.

Image

वीडियो के वॉइस-ओवर में कहा गया है कि यह हमला कराची के नेवल कॉलोनी ज़िले में दो समूहों के बीच पैसे के विवाद की वजह से हुआ था.

कराची पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि नेवल कॉलोनी ज़िले में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलाई गईं और घटना की जांच की जा रही है.

उन्होंने एएफ़पी को बताया कि गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि झड़प 8 सितंबर, 2022 को हुई थी और प्रतिद्वंद्वी गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस भी दायर किए थे.

यह वीडियो सितंबर 2022 में पाकिस्तान में एक अन्य गलत दावे से शेयर किया गया था जिसे AFP पाकिस्तान ने यहां फ़ैक्ट-चेक किया था.

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें