
कांग्रेस नेताओं के बीच मंच पर खड़े मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो गलत दावे से शेयर किया गया
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 19 मई 2023, 13h27
- 3 मिनट
- द्वारा Devesh MISHRA, एफप भारत
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
लगभग 18 सेकंड की इस क्लिप को फ़ेसबुक पर 8 मई, 2023 को यहां शेयर किया गया था.
वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के अन्य नेता एक चुनावी रैली के मंच पर खड़े होकर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का अभिवादन करते दिख रहे हैं.
क्लिप में दिखाया गया है कि सोनिया गांधी और अन्य नेताओं के बैठने के बाद भी खड़गे खड़े रहते हैं.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है: "यह खड़गेजी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आप देख लो इनका मान और सम्मान, जब तक बैठने को न कहा जाए, शराफत से खड़े रहो".

10 मई 2023 को सम्पन्न हुए कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर राज्य में बहुमत से जीत दर्ज की है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में राज्य में सत्ता गंवाने के बाद सोनिया गांधी ने 6 मई 2023 को कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ़ चुनाव अभियान में आक्रामक तेवर अपनाते हुए रैली को सम्बोधित किया था.
इसी क्लिप को फ़ेसबुक पर ऐसे ही दावों के साथ यहां, यहां और ट्विटर पर यहां 5,000 से अधिक बार देखा गया है.
पोस्ट पर किये गये कमेंट्स से पता चलता है कि यूज़र्स इससे भ्रमित हुए हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "इसने अपना आत्मसम्मान तक गिरवी रख दिया है."
"धिक्कार है खड़गे साहब मै भी एक दलित कार्यकर्ता हूं जो सम्मान मुझे 35 सालों से भाजपा में मिल रहा है वो अन्य पार्टी में नही", एक अन्य ने लिखा.
हालांकि जहां से इस क्लिप को उठाया गया है, उस पूरे वीडियो को देखने से पता चलता है कि खड़गे रैली में अगले वक्ता के तौर पर बोलने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे, न कि बैठने के लिये अनुमति का.
कर्नाटक रैली
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें भ्रामक वीडियो क्लिप का एक लंबा वर्ज़न मिला जिसे 6 मई को यहां कांग्रेस पार्टी के वेरिफ़ाइड चैनल पर अपलोड किया गया था (आर्काइव लिंक).
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी की संयुक्त मेगा रैली."
सोशल मीडिया पर शेयर की गई 18-सेकंड की क्लिप इस वीडियो के 22:31 टाइमस्टैंप से शुरू होने वाले हिस्से से मेल खाती है.
नीचे भ्रामक रूप से एडिट की गई क्लिप (बाएं) और कांग्रेस के यूट्यूब चैनल (दाएं) पर अपलोड किए गए लंबे वीडियो की स्क्रीनशॉट्स की तुलना की गयी है:

सोशल मीडिया पर शेयर की गई क्लिप यूट्यूब वीडियो के 22:49 टाइंमस्टैंप पर ख़त्म हो जाती है. जबकि इसके तुरंत बाद खड़गे को अगले वक्ता के तौर पर बुलाया जाता है और वे भाषण देने के लिए पोडियम की ओर बढ़ जाते हैं.
जैसे ही वह पोडियम पर पहुंचते हैं, सोनिया गांधी सहित पार्टी के अन्य नेता खड़े होकर उनका अभिवादन करते हैं.
नीचे यूट्यूब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें खड़गे पोडियम की ओर बढ़ रहे हैं जबकि सोनिया गांधी और अन्य नेता खड़े दिखाई दे रहे हैं:

पोस्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एएफ़पी को बताया, "इस वीडियो को एडिट कर गलत दावों के साथ शेयर किया गया है. आप इस रैली का पूरा वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब पेज पर देखकर सच्चाई जान सकते हैं."
