टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य की तस्वीर के साथ किया गया ये दावा गलत है

  • यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
  • प्रकाशित 30 मई 2023, 12h08
  • 3 मिनट
  • द्वारा एफप भारत
अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्य की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' में अभिनय किया है और तस्वीर में वो अपने पति के साथ नज़र आ रही हैं जो कि एक मुस्लिम है. भट्टाचार्य 'द केरला स्टोरी' का हिस्सा नहीं थीं और सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीर में वो अपने सह-कलाकार के साथ नज़र आ रही हैं ना कि अपने पति के साथ.

मई 16 को फ़ेसबुक पर शेयर किये गए एक पोस्ट में यही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, "लो भक्तों जीजा जी का दर्शन करलो शाहनवाज शेख जो पती है "केरला स्टोरी" फिल्म की अभिनेत्री 'देवालिना भट्टाचार्य' के."

तस्वीर में टीवी कलाकार देवोलीना भट्टाचार्य शादी के पारम्परिक परिधान में एक व्यक्ति के साथ नज़र आ रही हैं.

न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार भट्टाचार्य ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख से दिसंबर 2022 में शादी की थी (आर्काइव्ड लिंक).

Image
गलत दावे से शेयर की गयी फ़ेसबुक पोस्ट का मई 20, 2023 को लिया गया स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर यही तस्वीर यहां और यहां ऐसे ही दावों के साथ शेयर की गयी है. तस्वीर गलत दावे के साथ ऐसे समय पर शेयर की जा रही है जब भट्टाचार्य ने फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' के समर्थन में एक ट्वीट किया. कई क्रिटिक्स ने फ़िल्म पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ़ नफ़रत फैलाने के आरोप लगाए हैं (आर्काइव्ड लिंक).

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्म की तारीफ़ की है. फ़िल्म में हिन्दू महिलाओं द्वारा धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने और इस्लामिक स्टेट ग्रुप में शामिल होने की संख्या को काफ़ी बढ़ा कर दिखाया गया है (आर्काइव्ड लिंक).

भट्टाचार्य ने ट्वीट किया कि उनके पति ने फ़िल्म की सराहना की और उन्हें ये अपने धर्म के खिलाफ़ नहीं लगी (आर्काइव्ड लिंक).

सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट्स में भट्टाचार्य की आलोचना की. कई यूज़र्स ने समझा कि भट्टाचार्य तस्वीर में अपने पति के संग नज़र आ रही हैं.

"मुबारक हो भाई लोगों के जीजा जी को," एक यूज़र ने कमेंट किया.

"ये लीड एक्ट्रेस थी," एक अन्य यूज़र ने लिखा.

पति नहीं सह-कलाकार

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये तस्वीर एक रिपोर्ट में मिली जिसमें कहा गया है कि इसमें भट्टाचार्य विशाल सिंह के साथ नज़र आ रही हैं जो टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में उनके सह-कलाकार हैं.

न्यूज़ वेबसाइट मिड-डे में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि तस्वीर में विशाल सिंह भट्टाचार्य की शादी अटेंड करते नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट में आगे लिखा है कि भट्टाचार्य ने शाहनवाज़ शेख से शादी की है (आर्काइव्ड लिंक).

सिंह ने भट्टाचार्य और अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है (आर्काइव्ड लिंक).

बाद में देवोलीना भट्टाचार्य ने शाहनवाज़ शेख के साथ अपनी शादी की ख़बर की पुष्टि एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये की (आर्काइव्ड लिंक).

ज्ञात रहे कि भट्टाचार्य ने 'द केरला स्टोरी' में अभिनय नहीं किया है. फ़िल्म के IMDb पेज पर दिए गए नामों में उनका नाम शामिल नहीं है (आर्काइव्ड लिंक).

Image

क्या कोई कंटेंट/न्यूज़/वीडियो या तस्वीर है जो आप चाहते हैं की AFP फ़ैक्ट चेक करे?

हमसे संपर्क करें