
सऊदी सरकार द्वारा फ़ुटबॉलर रोनाल्डो को सोने की मोटरसाइकिल दिए जाने का ये दावा फ़र्ज़ी है
- यह आर्टिकल एक साल से अधिक पुराना है.
- प्रकाशित 31 मई 2023, 08h29
- 3 मिनट
- द्वारा AFP ब्राज़ील, AFP India
- अनुवाद और अनुकूलन Fikayo OWOEYE , Devesh MISHRA
कॉपीराइट © एएफ़पी 2017-2025. इस कंटेंट के किसी भी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
फ़ेसबुक पर 24 मई 2023 को शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सऊदी अरबिया सरकार ने मशहूर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्चियनो रोनाल्डो को तोहफ़े मे ये बाइक गिफ्ट दिया है.”
वीडियो को अब तक 1000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

फ़ेसबुक पर पोस्ट किये गये लगभग 27-सेकंड की क्लिप में एक हॉल में खड़ी सोने की मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है, जिसके बैकग्राउंड में सऊदी अरब का झंडा लगा हुआ है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिसंबर 2022 में सऊदी अरब स्थित फ़ुटबॉल क्लब अल नासर के साथ खेलने का करार किया था और जनवरी 2023 में क्लब के लिए खेलने की आधिकारिक शुरुआत की थी.
वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फ़ेसबुक पर यहां और ट्विटर पर यहां शेयर किया गया है.
हालांकि यह दावा गलत है कि सऊदी शासक सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने रोनाल्डो को उपहार में गोल्डन मोटरसाइकिल दी है.
कंपटीशन विजेता की बाइक
वीडियो के फ़्रेम को Invid टूल की सहायता से रिवर्स इमेज सर्च करने पर फैसल अबू सारा नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसी मोटरसाइकिल की तस्वीरें मिलीं (आर्काइव लिंक).
इंस्टाग्राम अकाउंट के डिसक्रिप्शन में लिखा है "द स्टॉर्म बाइक" जो वीडियो में मोटरसाइकिल की सीट के पीछे लगे बैज के इंस्क्रिप्शन से मेल खाता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट में बाइक शो की तस्वीरों सहित गोल्डन मोटरसाइकिल के और भी कई वीडियो पोस्ट किये गये हैं.
साल 2018 और 2020 में इस अकाउंट पर पोस्ट किए गए दो वीडियो गलत दावे से शेयर की गई पोस्ट के वीडियो से मेल खाते हैं (यहां और यहां आर्काइव लिंक).
"Faisal Abu Sara motorcycle" और "Golden motorcycle in Saudi Arabia" जैसे कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर इस मोटरसाइकिल के अन्य वीडियो फ़ेसबुक पर यहां और यहां मिले जिसमें इसके मालिक के रूप में अबू सारा को क्रेडिट दिया गया है. (यहां और यहां आर्काइव लिंक).
नीचे गलत दावे की पोस्ट के वीडियो (दायें) और अबू सारा द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो (बायें) के स्क्रीनशॉट की तुलना है:

साल 2018 में पोस्ट किये गये एक अन्य वीडियो में अबू सारा ने अपना परिचय दिया है और बाइक बनाने की प्रक्रिया और उन सभी प्रतियोगिताओं के बारे में बात की है जिनमें उन्होंने भाग लिया था (आर्काइव लिंक).
उन्हेंने कहा, "मैं सऊदी अरब से हूं, हम यहां मोटरसाइकिल प्रतियोगिता के लिए आए थे. मैंने यह मोटरसाइकिल बनाई है, इस तरह की हायाबुसा सुज़ुकी, इसे हम खुद बनाते हैं. यह सभी 24 कैरेट सोने से बनी है, (...) सभी कस्टमाइज़्ड और हाथ से बनी हुई हैं. हम पहले भी कई ट्राफ़ियां जीत चुके हैं, मैंने कई चीजें हासिल की हैं और कई बार पहले स्थान पर भी रहा हूं.”
अधिक जानकारी के लिए एएफ़पी ने अबू सारा से संपर्क किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 22 मई, 2023 को जवाब देते हुए कहा कि उनके पास यह बाइक आठ साल से है और यह रोनाल्डो की नहीं है.
